स्कूल बच्चों के लिए अनुशासन की प्रथम पाठशाला: IFS शंकर प्रधान


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

हमारा उद्देश बच्चों को पढ़ना ही नही UPSC की फेक्ट्री स्थापित करना : डॉ० सुरेंद्र निराला

भारत सरकार के नये प्रशिक्षु I.F.S. शंकर प्रधान जी हमारे विद्यालय में बच्चों को अपनी सफलता और सफलता का गुर सिखाये एवम निबंध, चित्रकला और क्विज़ के मध्यम से बच्चों के स्कूल द्वारा दी जा रही शिक्षा का भी आकलन किया।


श्री प्रधान ने बच्चों स्कूल के बच्चों का और स्कूल के सभी शिक्षकों सहित निदेशक डॉ० सुरेंद्र निराला की जम कर तारीफ किया और कहा यदि इस माहौल में बच्चें सफल नही होते तो यह एक दुर्भाग्यपूर्ण बात होगी । श्री प्रधान ने कहा जो बात और अनुशासन मैने स्कूल के आखिरी सिरे पर सिखा वह यहाँ के बच्चें बच्चें मे दिख रहा है। 

इस गरिमामय मौके पर स्कूल निदेशक ने IFS श्री प्रधान को बुके और शॉल से सम्मानित किया और मौजूद सभी पत्रकार बंधु को भी शॉल से सम्मानित किया।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post