आईरा की आवश्यक बैठक झाझा में आयोजित, राज्य स्तरीय पत्रकार सम्मेलन सिमुलतला में करने का निर्णय


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने , पांच वर्षों तक कार्य किये गये सभी पत्रकारों को पेंशन योजना लागू करने तथा संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ की एक आवश्यक बैठक रविवार को बरनवाल धर्मशाला झाझा में संगठन के झाझा प्रखंड अध्यक्ष

बिरेंद्र कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में संगठन के प्रदेश सचिव डॉ विभुति भुषण , प्रमंडलीय अध्यक्ष

अशोक सिन्हा सहित जमुई जिले के विभिन्न प्रखंडों से आये बड़ी संख्या में पत्रकार शामिल हुए । बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश सचिव डॉ विभुति भुषण ने कहा कि पांच वर्षों तक कार्य किये सभी पत्रकारों के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून जल्द से जल्द लागू करने के लिए संगठन मजबूती के साथ सरकार से लड़ाई लड रही है । क्योंकि हमारी संगठन प्रदेश ही नहीं देश भर में मजबूत पकड़ बना रही है । उन्होंने कहा कि संगठन में जुड़े सभी सदस्यों एवं अन्य कोई भी पत्रकारों को संगठण हर संभव मदद करने को तैयार हैं । डॉ विभुति भुषण ने आगे कहा कि ऑल इंडियन रिपोर्टर एसोसिएशन संघ की प्रदेश स्तरीय पत्रकार सम्मेलन आगामी जनवरी माह 2024 में सिमुलतला में आयोजित किया जाएगा । जहां पर बिहार राज्य के सभी 38 जिलों के पत्रकार शामिल होंगे । मौके पर मौजूद प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक सिन्हा ने कहा कि संगठन को मजबूती प्रदान करने एवं अनुसासन कायम करने के लिए जमुई जिले के सभी प्रखंडों में आइरा की बैठक की जा रही है । बैठक की अध्यक्षता कर रहे झाझा प्रखंड अध्यक्ष बिरेंद्र कुमार ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए नये सदस्यों को शामिल करने के लिए ध्यान आकृष्ट कराया । बैठक में प्रदेश सचिव डॉ विभुति भुषण के अलावा प्रमंडलीय अध्यक्ष अशोक सिन्हा , आदित्य कुमार , राजीव रंजन , बिरेंद्र कुमार , संजित बरनवाल , नितेश केशरी , मुकेश कुमार , सदानंद कुमार , धनंजय कुमार , विवेक कुमार सिंह एवं चंद्रदेव बरनवाल सहित बड़ी संख्या में प्रिंट और इलेक्ट्रोनिक मीडिया शामिल थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post