रिपोर्ट डॉक्टर कुंज बिहारी
जमुई: शुक्रवार को अंबेडकर प्रतिमा स्थल कचहरी चौक जमुई में अखिल भारतवर्षीय चंद्रवंशी क्षत्रिय महासभा जिला जमुई की ओर से 2023 की जातिगत जनगणना में चंद्रवंशियों की आबादी वास्तविक से कम दिखाने के खिलाफ धरना दिया गया। धरना में उपस्थित सभी वक्ताओं ने आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि चंद्रवंशी समेत समस्त मूल अति पिछड़ा के साथ घोर अन्याय हुआ है। दक्षिण बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण कुमार चंद्रवंशी ने अपने संबोधन में कहा कि जातिगत जनगणना 1931 में चंद्रवंशी की आबादी 1. 71% थी जो 2023 में घटकर 1. 64% रह गई।उन्होंने कहा कि आश्चर्य तो तब होता है जब 2013 में अनुग्रह नारायण शोध संस्थान पटना के द्वारा की गणना की गई थी जिसमें चंद्रवंशियों की आबादी 30 लाख से ऊपर थी और आज 2023 में जनसंख्या घटकर 21से ऊपर रह गई । सामान्य रूप प्रदेश और देश के जनसंख्या बढ़ी है परंतु चंद्रवंशी केवल घटे हैं। उन्होंने सरकार से मांग किया कि जनगणना की आंकड़ा की पुनः समीक्षा कर ली जाए या वार्ड स्तर पर प्रकाशित कर दिया जाय।मौके पर प्रदेश महामंत्री धनंजय चंद्रवंशी, प्रदेश प्रवक्ता मदन कुमार, लखीसराय जिला अध्यक्ष दिनेश प्रसाद चंद्रवंशी, जमुई जिला युवा अध्यक्ष डब्लू चंद्रवंशी, जमुई जिला उपाध्यक्ष दिवाकर राम चंद्रवंशी, नगीना चंद्रवंशी, शंकर राम चंद्रवंशी, कृष्णा राम, प्रदीप राम चंद्रवंशी,शंभू राम चंद्रवंशी ,महेश राम चंद्रवंशी, धीरेंद्र राम चंद्रवंशी, घनश्याम राम चंद्रवंशी ,वकील राम चंद्रवंशी, अविनाश कुमार, श्रवण राम, सचिन कुमार, अमित कुमार, जय नंदन राम चंद्रवंशी,राज किशोर चंद्रवंशी, अशोक राम चंद्रवंशी, संजय कुमार चंद्रवंशी, सहदेव राम चंद्रवंशी, राम लखन राम चंद्रवंशी ,शांति देवी समेत सैकड़ो चंद्रवंशी लोग उपस्थित रहे।