जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
कला संस्कृति एवं युवा विभाग एवं जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार भा०प्र०से० के निर्देश के आलोक में जिला खेल पदाधिकारी जमुई के द्वारा बताया गया कि कला संस्कृति एवं युवा विभाग के दिशा निर्देश पर जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता 2023-24 का आयोजन जमुई जिले के श्री कृष्ण सिंह मेमोरियल स्टेडियम जमुई में दिनांक 27 अक्टूबर से 30 अक्टूबर 2023 तक किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि वार्षिक विद्यालय खेल प्रतियोगिता में वर्ग 6 से वर्ग 12 तक के बालक बालिका भाग ले सकेंगे जिनकी आयु की गणना 31 दिसंबर 2023 से 14 वर्ष 17 वर्ष तथा 19 वर्ष के बालक बालिका सम्मिलित होंगे l उन्होंने बताया कि दिनांक 27 अक्टूबर 2023 को एथलेटिक्स,बैडमिंटन, योग तथा ताइक्वांडो, दिनांक 28 अक्टूबर 2023 को कबड्डी, वालीबाल तथा शतरंज एवं दिनांक 29 अक्टूबर 2023 को रग्बी तथा क्रिकेट तथा दिनांक 30 अक्टूबर 2023 को फुटबॉल की प्रतियोगिता होगी l खेल प्रतियोगिता में फुटबॉल में (18 खिलाड़ी) केवल बालक, कबड्डी में बालक /बालिका कुल U 14 U 17 U 19 में 12-12 खिलाड़ी, वॉलीबॉल केवल बालक U 14 U 17 U 19 में 12-12 खिलाड़ी, एथलेटिक्स में U 14 के 10 खिलाड़ी U 17 U 19 में 11-11 खिलाड़ी भाग लेंगे। इसके साथ एथलेटिक्स प्रतियोगिता में 100 मीटर 200 मीटर 400 मीटर 600 मीटर 800 मीटर 1500 मीटर तथा 3000 मी (लड़कियाँ) तथा 5000 मीटर लड़कों के लिए ऊंची कूद,लंबी कूद,गोला फेंक एवं जैवलिन तथा डिस्कस की प्रतियोगिता होगी l इस तरह बैडमिंटन में तीनों ग्रुप में 4-4 खिलाड़ी तथा क्रिकेट में बालक केवल 16 प्रतिभागी सम्मिलित होंगे l वही शतरंज प्रतियोगिता में U 14 U 17 U 19 आयु वर्ग के 4-4 खिलाड़ी, योग में 5-5 बालक/ बालिका, रग्बी में 12-12 खिलाड़ी तथा ताइक्वांडो में U 14 में 11 खिलाड़ी U 17 में 13 खिलाड़ी बालक बालिका भाग ले सकेंगे l
उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा जमुई ने बताया कि जमुई जिले के सभी प्रखंडों के सभी सरकारी और गैर सरकारी विधालयों के अर्हता प्राप्त खिलाड़ी जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। उन्होंने बताया कि कल दिनांक 27.10.2023 को जिला स्तरीय विद्यालय खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन जिला पदाधिकारी जमुई राकेश कुमार भा०प्र०से० के द्वारा किया जाएगा।