सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पिछले तीन दिनों पुर्व से लगातार हो रही मुसलाधार बारिश से जहां धान की फसलों में आई हरियाली को देख किसान फुले नहीं समा रहे , वहीं तेज बारिश के कारण मिट्टी से बना क्ई कच्चे मकान धराशाई होकर गीर गया है , जिस कारण छतीग्रस्त मकान में बाल बच्चों के साथ जीवन यापन कर रहे लोगों को अब इस मुसलाधार बारिश में रहना मुश्किल ही नहीं अपितु दुसरे के घरों में रहने पर मजबुर होना पड़ रहा है ।
जमुई जिले के चरका पत्थल थाना क्षेत्र अंतर्गत रजौन पंचायत स्थित ग्राम मोहनाडीह वार्ड नंबर 11 निवासी मो० मुकीम अंशारी एवं मो० जब्बार अंशारी , स्व: फकरुद्दीन अंशारी की पत्नी सवीदा खातुन , फलिजान मियां , ओदिन अंशारी एवं मकबुल मियां का मिटटी से बना कच्ची मकान बारिश के कारण ध्वस्त हो गया है ।
मकान के गिरने से घर में रह रहे लोग जहां बाल बाल बच गए वहीं घरों के अंदर रखा राशन सामग्री सहित अन्य सामान बारिश की पानी में भिंगकर एवं मिट्टी में दबकर बुरी तरह छतीग्रस्त हो गया है । एक ही दिन लगातार क्ई घरों के गिरने की सुचना पाकर मौके पर पहुॅचे स्थानिय वार्ड सदस्य मो० मुबारक एवं वार्ड सचिव मो० शैराज अंशारी तथा समाज सेवी सह हाफीज साहब ने पीड़िता को सरकारी आवास एवं सरकार द्वारा मिलने वाली सभी सुविधाएं उपलब्ध कराने की मांग जिला प्रशासन से की हैं ।