सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिति रविवार को गंदर पंचायत के महुगांय गांव निवासी विकास माथुरी की मौत बाइक दुर्घटना में हो गई है । मृतक का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया । परिजनों के विलाप को सुन अन्य लोगों की आंखों में आंसू छलक पड़े । बाइक दुर्घटना में हुई मौत की सुचना पाकर मौके पर अपने समर्थकों के साथ महुगांय गांव पहुंचे जिपस प्रतिनिधि अजय कुमार यादव ने शव को नमन करते हुए उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए भगवान से प्रार्थना की । उन्होंने मृतक के परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि इस दुख की घड़ी में हम सभी आप लोगों के साथ हें । उन्होंने मृतक के आश्रितों को सरकार द्वारा मिलने वाली सरकारी सहायता राशि दिलाने का आश्वासन दिया । इस अवशर पर जिपस प्रतिनिधि अजय कुमार यादव के साथ रामविलास यादव , मोहन प्रसाद यादव आदि लोग शामिल थे ।