सास ससुर ने अपने बहु की धारदार हथियार से हमला कर किया हत्या


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

सास और ससुर के द्वारा अपनी प्रेगनेंट बहु की धारदार हथियार से निर्मम हत्या करने का एक मामला सामने आया है । प्राप्त जानकारी के अनुसार गिधोर थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंधुर गांव निवासी सुरेंद्र यादव एवं उसकी पत्नी प्रेमलता देवी ने घरेलू विवाद के कारण 25 वर्षिय अपनी प्रेगनेंट बहु संगीता देवी की तेज धारदार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतारने के बाद दोनों घर से फरार हो गया है । घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची गिधोर थाना की पुलिस के साथ एसडीपीओ सतीश सुमन ने मामले की जांच करते हुए सास प्रेमलता देवी को गिरफ्तार कर लिया एवं दो जनों को पुछताछ के लिए हिरासत में ले लिया । इधर मृतिका के पति त्रिवेणी यादव ने बताया कि में चंडीगढ़ जाकर मैहनत मजदुरी करता हूं , दुर्गापूजा के मौके पर अपने घर वापस आया हुं , आज सुबह जब में शौच करने के लिए गया हुआ था इसी बीच माता और पिता दोनों मिलकर हमारी पत्नी की हत्या कर दी । बताया जाता है कि सास ससुर और बहु के बीच हमेशा घरेलू विवाद पर झगड़ा झमेला होते रहता था , अंततः सास और ससुर ने मिलकर बहु की हत्या कर मौत की नींद सुला दी । इधर पुलिस ने मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल जमुई भेज कर मामले की तहकीकात में जुट गई है ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post