पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया रंभा कुमारी कुशवाहा बने बिहार प्रदेश मुखिया संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

बिहार प्रदेश मुखिया संघ पटना बिहार के अध्यक्ष श्री मिथलेश कुमार राय के द्वारा सोनो प्रखंड अंतर्गत पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया श्रीमती रंभा कुमारी कुशवाहा को बिहार का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । अध्यक्ष श्री राय के द्वारा एक लेटर जारी कर मुखिया पति श्री अयोध्या मंडल से अपील करते हुए अपार हर्ष के साथ कहा गया है कि बिहार प्रदेश मुखिया संघ के द्वारा संगठन का विस्तार करते हुए आपको संगठन का प्रदेश उपाध्यक्ष मनोनीत किया गया है । अतः संगठन को आपसे आशा ही नहीं पुर्ण विश्वास है कि आप संगठण को मजबूती प्रदान करने के लिए एवं पंचायत प्रतिनिधियों की हक ओर अधिकार के लिए बिहार प्रदेश मुखिया संघ के साथियों के साथ मिलकर अपने दायित्वों का निर्वहन सफलता पुर्वक करेंगे । इधर मुखिया पति श्री अयोध्या मंडल ने कहा है कि संगठन ने मुझपर भरोसा कर जो जिम्मेदारी सौंपी है उसे में बिना किसी संकोच के पुरी निष्ठा के साथ निर्वहन करुंगा ।


 ढोंढरी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि संजय कुमार मंडल , सरपंच नकुल ठाकुर , पेरा मटिहाना पंचायत के सरपंच मो० मकबूल अंशारी , पेरा मटिहाना पेक्स अध्यक्ष बिनोद कुमार रंजन , लखन कियारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री दिगंबर पांडेय , एवं वार्ड सदस्य रंजीत कुमार मंडल , दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक , नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव , कैशोफरका पंचायत के मुखिया गणेश तुरी , सोनो चोक कटिहारी रोड स्थित प्रसिद्ध नरसिंह हॉम के संचालक श्री अवधेश कुमार मंडल , रजौन पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मो० अलाउद्दीन अंशारी आदि गणमान्य लोगों ने श्रीमती रंभा कुमारी कुशवाहा एवं उनके पति श्री अयोध्या मंडल को इस पद की प्राप्ति के लिए बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post