सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
विगत दिनों पुर्व से जमुई निवासी धर्मराज जी के द्वारा कुछ भ्रष्ट प्रशासन के खिलाफ जमुई कचहरी चौक स्थित अंबेडकर गोलंबर पर आमरण अनशन सत्याग्रह मैं बैठे हुए हैं । अनशन पर बैठे धर्मराज जी ने जानकारी देते हुए बताया कि कुछ भ्रष्ट पुलिस प्रशासन द्वारा समाज सेवियों पर झूठा मुकदमा एवं शराब तथा बालू माफियाओं से मिलकर अवैध उगाई को लेकर समाजसेवी धर्मराज जी के द्वारा सैकड़ों आवेदन दिया गया , लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने के बाद विवस होकर सत्याग्रह आमरण अनशन पर बैठ गए । बुधवार को धर्मराज जी का समर्थन में उतरे जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव विनोद यादव ने अपना सहयोग देते हुए कहा कि वर्तमान समय में कुछ भ्रष्ट प्रशासन का मनोबल शिखर पर है । उन्होंने आगे कहा कि सच्चाई दबाने के लिए समाज सेवियों ओर सच्चे पत्रकारों पर झूठा मुकदमा लादा जा रहा है जो दुर्भाग्यपूर्ण है जिसका मैं इसका कड़ी निंदा करता हूं । सरकार ध्यान दें और सुधार करें अन्यथा सता में बैठे लोगों को खामियां भुगतना पड़ेगा ।