सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत लोहा पंचायत के जोंकटिया गांव निवासी सुदिन ठाकुर का 10 वर्षिय पुत्री देवकी कुमारी एवं बचचु ठाकुर का 08 वर्षिय पुत्र प्रिंस कुमार दोनों की मौत कुंए में डुबने से हो गई है । दोनों बच्चे आपस में चचेरे भाई ओर बहन हे । इस घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया ।
इधर परिजनों ओर ग्रामीणो की मदद से दोनों बच्चों को कुंए से बाहर निकालकर इलाज के लिए सरकारी अस्पताल झाझा ले जाया गया , जहां पर चिकित्सकों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया । कुंए में डुबकर मौत हुए दो बच्चों की सुचना पाकर अपने पुलिस बलों के साथ मौके पर पहुॅचे सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने शव का पंचनामा तैयार करते हुए दोनों के शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए जमुई सदर भेज दिये । इधर लोहा पंचायत के मुखिया सह मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष जमादार सिंह ने परिजनों को ढांढस बंधाते हुए सरकार द्वारा मिलने वाली मुआवजा राशि दिलाने का आश्वासन दिये ।