सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बाराटांड़ गांव में हुई घटना का पुलिस ने किया खुलासा , झाझा एसडीओ ने दी जानकारी
बिते दो दिनों पुर्व बाराटांड़ गांव निवासी अशोक यादव की गला रेतकर हुई हत्या के मामले में पुलिस ने इसका खुलासा करते हुए उसकी पत्नी ओर प्रेमी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल कर ली है । रविवार को सोनो थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस जारी कर इसकी जानकारी अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा ने दी । जानकारी देते हुए बताया गया है कि दिनांक 06 अक्टूबर 2023 की रात दो बजे के करीब सुचना मिली की बाराटांड़ गांव में एक व्यक्ति की निर्मम हत्या कर दी गई है । जिसकी सुचना मिलते ही इसकी जानकारी वरिय पदाधिकारी को देकर बाराटांड़ गांव पहुंचे तो ज्ञात हुआ कि महेंद्र यादव का पुत्र अशोक यादव की सोये अवस्था में धारदार हथियार से गर्दन और मुंह पर वार कर हत्या कर दी गई है । मृतक के पिता महेंद्र यादव के द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर सोनो थाना में कांड संख्या 358 / 23 दिनांक 06 - 10 - 2023 धारा 302 / 120 बी 34 भारतीय दंड विधान के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है । इस कांड का अविलंब उद्भेदन एवं गिरफ्तारी के लिए पुलिस कप्तान डॉ० शौर्य सुमन जमुई के द्वारा एक टीम का गठन किया गया । जिसमे अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा एवं झाझा थाना अध्यक्ष राजेश कुमार , सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार , झाझा अंचल के पुलिस निरीक्षक प्रताप सिंह , सोनो थाना के पुलिस अवर निरीक्षक राजेश कुमार एवं जितेंद्र कुमार के अलावा जितेंद्र कुमार , रविंद्र कुमार बर्मा , त्रिपुरारी कुमार , बिपिन कुमार राय एवं तकनीकी शाखा के पुलिस कर्मी शामिल थे । तकनीकी अनुसंधान के क्रम में इस हत्याकांड की सफलता पुर्वक उद्भेदन किया गया , जिसमे मृतक अशोक यादव की पत्नी सीमा देवी ने अपने प्रेमी झाझा थाना क्षेत्र अंतर्गत सैर गांव निवासी रामस्वरुप मंडल का पुत्र पिंटु कुमार को बुलाकर एवं उसके सहयोग से अपने पति अशोक यादव का हत्या कर दिया था । बताया गया है कि सीमा देवी ओर पिंटू कुमार में अवैध संबंध था जिस कारण सीमा देवी ओर अशोक यादव में हमेशा लड़ाई झगड़ा हुआ करता था , लिहाजा सीमा देवी ने अशोक यादव को जान से मारने की योजना बनाई और पिंटु कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया । हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी अभियुक्त की निशानदेही पर बरामद की गई है । दोनों की गिरफ्तारी के साथ ही कांड में प्रयुक्त लोहे की धारदार कुल्हाड़ी दोनों का मोबाइल एवं कांड में उपयोग किये गये लाल कलर की होंडा लियो मोटर साइकिल संख्या बी० आर० जीरो 8 ई० 5778 को जप्त कर लिया गया है ।