पिछले 16 दिनों पुर्व से सेविका और सहायिकाओं की अनिश्चितकालीन हड़ताल लगातार जारी


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पिछले 29 सितंबर 2023 से अपनी मांगों को लेकर सेविका ओर सहायिकाओं की धरना प्रदर्शन 14 वें दिन गुरुवार को भी जारी रहा । बिहार राज्य आंगनबाड़ी कर्मचारी युनियन ( एटक से संबंध ) के बैनर तले गुरुवार को सोनो प्रखंड की तमाम सेविकाएं ओर सहायिकाएं समेकित बाल विकास सेवा परियोजना सोनो पहुंची ओर अपनी मांगों को पूरा करने के लिए जमकर सरकार विरोधी नारे लगाए । धरना प्रदर्शन के दौरान मुख्यमंत्री के नाम संयुक्त रुप से लिखा एक ज्ञापन बाल विकास परियोजना पदाधिकारी को सोंपा गया । सौंपे गए ज्ञापन में निवेदित शब्दों में कहा गया है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान महा गठबंधन के द्वारा कहा गया था कि महागठबंधन की सरकार बनने पर आंगनबाड़ी सेविका ओर सहायिकाओं की मानदेय राशि दोगुना कर दिया जायेगा , जो आज तक पुरी नहीं हुई है । साथ ही पिछले दिनों निदेशक आईसीडीएस एवं प्रधान सचिव समाज कल्याण विभाग के द्वारा दिये गये आश्वासन के बाद राज्य व्यापी चरणबद्ध आंदोलन को समाप्त कराया गया था ।


 लेकिन तीन महीने व्यतीत होने के बाद जब संयुक्त संघर्ष समिति की एक प्रतिनिधिमंडल निदेशक से मिलकर सरकार द्वारा किए गए वादों को पूरा करने की मांग की गई तो मानदेय राशि बढ़ाया जाना तो दुर अन्य आठ मांगों पर बनी सहमति को भी टाल दिया गया । जिस कारण बाध्य होकर पुनः अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करने पर मजबुर होना पड़ा । इनकी मांगों में बिहार सरकार के द्वारा अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दस हजार रुपए सुनिश्चित किया जाना , सुप्रीम कोर्ट का आदेश के आलोक में बिहार में भी ग्रेच्युटी राशी सुनिश्चित किया जाना , केंद्र सरकार द्वारा सरकारी कर्मचारी का दर्जा दिया जाना , इसके पुर्व सभी सेविकाओं को 25 हजार एवं सहायिकाओं को 18 हजार रुपए प्रति माह मानदेय राशि भुगतान किया जाना , योग्य सहायिकाओं को सेविका में बहाली के लिए अतिरिक्त दस बोनस अंक देने के प्रावधान को लागू किया जाना एवं सहायिका से पर्यवेक्षिका तथा सेविका सहायिका के सभी रिक्त पदों पर अविलंब बहाली सुनिश्चित करना तथा 16 मई 2017 व 20 जुलाई 2022 में हुए समझौते के आलोक में लंबित मांगों को लागु किया जाना शामिल हैं । धरना कार्यक्रम में मौजूद आंगनबाड़ी सेविका संघ के राज्य सचिव सह जिला महा सचिव श्रीमती अर्चना सहाय ने कहा कि जब तक हमारी पांच सुत्री मांग को सरकार पुरी नहीं करती है तब तक हम लोगों की हड़ताल एवं धरना अनिश्चित काल तक चरण बद्ध तरीके से जारी रहेगा । 


प्रखंड अध्यक्ष रीना कुमारी ने कहा कि सरकार हमारी

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post