"मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत किया गया मिट्टी का कलेक्शन


जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट

आज दिनांक 09.10.2013 को "मेरी माटी मेरा देश" कार्यक्रम के तहत, कमांडेंट 16 वी वाहिनी, श्री मनीष कुमार के निर्देशानुसार जमुई ब्लॉक, सिकंदरा ब्लॉक और अलीगंज ब्लॉक के गांवों से अमृत कलश यात्रा के दौरान इकट्ठा की गई मिट्टी को एक जगह मिलकर, प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को अमृत कलश मे रख कर दिया गया।


 इस महत्वपूर्ण मौके पर अध्यक्ष नगर परिषद जमुई मोहम्मद हलीम, मुखिया धारो यादव, पार्षद ,मनोज पासवान वार्ड नंबर -25, इंस्पेक्टर राजीव कुमार नयन, सब इंस्पेक्टर चैतन्य केशव, गौतम कुमार और अन्य जवान मौजूद थे। अमृत कलश यात्रा की इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम ने हमारे समाज के लोगों के साथ जुड़ने का एक अवसर दिया है । इससे समुदाय की समृद्धि और विकास में सहायता मिलेगी। SSB के तमाम पदा पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया गया है जो इस कार्यक्रम को सफलता पूर्वक अंजाम देने में सहयोग कर रहे हैं।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post