16वी सशस्त्र सीमा बल के कमांडर के निर्देश पर ग्रामीण क्षेत्रों में दावा वितरण के साथ किया गया जागरूक


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
 

आज दिनांक 16/10/2023 को 16 वी सशस्त्र सीमा बल के कमांडेंट मनीष कुमार के दिशा निर्देश पर सी समवाय सशस्त्र सशस्त्र सीमा बल चारकापत्थर के निरीक्षक शिव शंकर कुमार के द्वारा असरखो ,बरमोरिया, चिलकाखार,होरिलवा , के एरिया में चिकित्सा शिविर लगाया गया जिसमें की बीमार लोगों को इलाज किया गया व उनको निशुल्क दवाइयां बांटी गई तथा ग्रामीणों को मलेरिया टाइफाइड तथा अन्य बीमारियों से बचने के उपाय के बारे में भी बताया गया।

 


                                    चिकित्सा शिविर कार्यक्रम के दौरान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सोनो से आए हुए डॉक्टर नागेंद्र कुमार, डॉक्टर परमानंद प्रसाद सीएमओ रघुगंगावत,सीएमओ रोहित बर्मा फार्मासिस्ट ललन पासवान एएनएम निर्मला मरांडी व सशस्त्र सीमा बल के अधिकारी व जवान तथा सैकड़ो ग्रामवासी उपस्थित हुए।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post