जिपस प्रतिनिधि अजय कुमार यादव ने बॉल फेंककर किया फुटबॉल टूर्नामेंट का शुभारंभ


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 दो दिवसीय फूटबॉल टुर्नामेंट का शुभारंभ सोनो प्रखंड पुर्वी भाग के जिपस प्रतिनिधि श्री अजय कुमार यादव ने बॉल फेंककर किया । सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत लोहा पंचायत के रघुनाथा खेल के मैदान में आयोजित दो दिवसीय फूटबॉल टुर्नामेंट में सुखासन बनाम कारीझाल के बीच खेला गया । नवयुवक संघ रघुनाथा की ओर से आयोजित इस खेल के दुसरे व अंतिम दिन बुधवार को खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण किया जाएगा । संघ के सदस्यों ने बताया कि जिपस प्रतिनिधि अजय कुमार यादव के द्वारा बुधवार को सभी विजेता और उप विजेता के बीच पुरस्कार वितरण कर खिलाड़ियों का हौसला अफजाई किया जायेगा । मौके पर उपस्थित सभी खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए जिपस प्रतिनिधि अजय कुमार यादव ने कहा कि सोनो प्रखंड छेत्रों में खिलाड़ियों की कमि नहीं है , कमी है तो सिर्फ उनके भीतर की आत्मा को जगाने की । उन्होंने सभी खिलाड़ियों को आगे भी लगातार खेल के प्रति जागरूक रहने की बात कही तथा खेल में रुचि रखने वाले खिलाड़ियों को हर संभव मदद का भरोसा दिये । इस अवसर पर जिपस प्रतिनिधि अजय कुमार यादव के अलावा पंचायत समिति सदस्य रमेश टुड्डू , वार्ड सदस्य मदन शौरेन , पुर्व वार्ड सदस्य बैरियर टुड्डू समाज सेवी ललन यादव तथा विजय साह एवं लालु तुरी सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी मौजूद थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post