जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
आज दिन सोमवार को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई झाझा के द्वारा डीएसएम कॉलेज झाझा के प्रांगण में महाविद्यालय के जर्जर स्थिति को लेकर हस्ताक्षर अभियान चलाया गया जिसकी अगुआई कॉलेज मंत्री राजेश यदुवंशी ने की।
मौके पर उपस्थित एबीवीपी झाझा के नगर अध्यक्ष राकेश कुमार पासवान ने कहा कि वर्तमान समय में महाविद्यालय की स्थिति काफी जर्जर है। विश्वविद्यालय के द्वारा 75% उपस्थित अनिवार्य किया गया है।
मौके पर नगर मंत्री हरिनंदन प्रजापति प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रूपेश भारती व छात्र नेता सूरज वर्णवाल ने कहा कि ऐसे में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा लगातार मांग कर रही है कि महाविद्यालय के नए भवन बनाया जाए।पूर्व में कार्यकर्ताओं ने राज्य भवन को भी पत्र लिखा जा चुका है तथा वर्तमान समय में राजभवन के द्वारा यह आदेश दिया गया है कि महाविद्यालय में 75 फ़ीसदी की उपस्थिति अनिवार्य की जाए अन्यथा विद्यार्थियों का नामांकन रद्द किया जाएगा परंतु मूलभूत सुविधा एवं भवन जर्जर होने के कारण विद्यार्थियों की जान माल के क्षति होने की प्रबल संभावना प्रदर्शित हो रही है आज हस्ताक्षर अभियान किया गया हस्ताक्षरित पत्र प्राचार्य अफसर शमशि को सोपा गया।
मौके पर नगर एसएफडी प्रमुख चंदन मथुरी, नगर कार्यकारिणी सदस्य नीतीश केसरी, बबलू कुमार यादव, नीतीश दास, आदि दर्जनों मौजूद रहे।