सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
दुर्गापूजा के पावन मौके पर वाहन चेकिंग अभियान में सोनो पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है । शुक्रवार को सोनो पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर पेरा मटिहाना से झाझा जाने वाली मार्ग के लोहा मोड़ के समीप वाहन चेकिंग अभियान चलाया , जिसमें चकाई की ओर से आ रही चोकलेट कलर की एक मारुति सुजुकी जैन स्टिलो संख्या डीएल 3 सी बीएल 4746 की जांच की गई , जिसमे तलाशी के दौरान वाहन के अंदर रखा कुल 10 बैग एवं एक प्लास्टिक की बोरी में भरा तकरीबन 250 लीटर विदेशी शराब एवं शराब से भरा वाहन को जप्त करते हुए शराब कारोबारी बेगुसराय जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र अंतर्गत
बाजीपुर गांव निवासी रामचंद्र पासवान का 40 वर्षिय पुत्र नुनुबाबु पासवान को गिरफ्तार कर लिया गया है । सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि बैग संख्या एक से ब्लेंडर प्राइड क्लासिक प्रेमियम व्हिस्की 750 एम एल का कुल 30 बोतल , बैग संख्या दो से इसी कंपनी की 750 एम एल का कुल 24 बोतल , इसी प्रकार बैग संख्या तीन से सिग्नेचर प्रेमियर ग्रीन व्हिस्की 750 एम एल का 24 बोतल , बैग संख्या चार से 750 एम एल का 24 बोतल , बैग संख्या पांच से रौयल स्टेज प्रिमीयम व्हिस्की 750 एम एल का कुल 30 बोतल , बैग संख्या छह से 23 बोतल , बैग संख्या सात से 25 बोतल , बैग संख्या आठ से 22 बोतल , बैग संख्या नौ से 24 बोतल , बैग संख्या दस से 30 बोतल एवं प्लास्टिक के बोरे में भरा कुल 11 बोतल विदेशी शराब जो सभी 750 एम एल का जप्त किया गया है । थाना अध्यक्ष ने बताया कि जप्त किए गए सभी शराब झारखंड निर्मित लिखा हुआ है । एवं दुर्गापूजा के मौके पर बिहार के बेगूसराय जिले में तस्करी के लिए ले जाया जा रहा था । उन्होंने आगे बताया कि गिरफ्तार शराब तस्कर की पाकेट से एयरटेल कंपनी की सीम लगा सैमसंग कंपनी की एक किपैड मोबाइल बरामद किया गया है ।
ज्ञात हो कि बिहार सरकार के मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार के द्वारा प्रतिबंधित शराब की धर पकड़ के लिए सोनो पुलिस कटिबद्ध है । थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने बताया कि शराब कारोबारी और इसका सेवन करने वाले लोगों को किसी भी कीमत पर बख्सा नहीं जायेगा । उन्होंने शराब का निर्माण करने वाले एवं शराब कारोबारी तथा शराब का सेवन करने वाले लोगों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा है कि सोनो प्रखंड क्षेत्र में शराब पर पुर्ण पाबंदी लगाना ही हमारा मुख्य कर्तव्य है । इसे पुर्ण करने के लिए सोनो पुलिस दिन रात मेहनत कर रही है । लिहाजा इसी महीने दो लाख रुपए से अधिक मुल्य की विदेशी शराब बरामद कर जप्त किया गया है ।