जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर प्रखंड के निचली सेवा गांव में स्वयंसेवी संस्था परिवार विकास के द्वारा चाइल्ड फंड इंटरनेशनल के सहयोग से अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर उपस्थित किशोरियों को जानकारी देते हुए संस्था के स्वास्थ्य समन्वयक उपेंद्र यादव ने बताया आज दुनिया के कई देशों में अंतर्राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया जा रहा है। यह दिन विश्व में बालिकाओं की हिस्सेदारी बढ़ाने, लड़कियों की शिक्षा से लेकर स्वास्थ्य, करियर के लिए मार्ग उपलब्ध कराने के उद्देश्य से हर साल 11 अक्तूबर को मनाया जाता है ।
आंगनबाड़ी सेविका रेणु कुमारी ने बताया कि मासिक धर्म किशोरियों में होने वाली एक स्वाभाविक प्रक्रिया है और इसका स्वच्छता प्रबंधन काफी जरूरी है प्रजनन अंगों के संक्रमण से बचाने के लिए किशोरियों को पीरियड के दौरान सिर्फ नैपकिन पैड का ही उपयोग करना चाहिए और उसके उपयोग के बाद उसका सुरक्षित तरीके से निपटारा करना चाहिए पीरियड के दौरान कभी भी गंदे कपड़े का उपयोग न करें क्योंकि उसे किशोरियों को आगे चलकर प्रजनन अंग से संबंधित परेशानी हो सकती है । वहीं आशा कार्यकर्ता पूजा कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी एवं स्वास्थ्य केंद्रों पर किशोरियों के लिए आयरन की गोली टीटी की सुई के अलावे नि: शुल्क परामर्श दिया जाता है और किशोरियों को इसका लाभ लेना चाहिए उन्होंने किशोरियों को मासिक के दौरान खान-पान पर खासतौर पर अपने प्रजनन अंगों के साफ-सफाई करने का सुझाव दिया कार्यक्रम में संस्था के के अलावे दर्जनों लोग मौजूद ।