जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जीविका, जमुई: जीविका जमुई के सौजन्य से सिकंदरा प्रखंड के सिकंदरा थाना स्थित राधिका मैरेज हॉल के प्रांगण में 19 अक्टूबर गुरुवार को प्रातः 10 बजे से रोजगार-सह-मार्गदर्शन-मेला का आयोजन किया जा रहा है| ग्रामीण बेरोजगार युवाओं को संगठित क्षेत्र में रोजगार का अवसर प्रदान करने हेतु जीविका जमुई के द्वारा यह 23वां रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है| आमजनों तक जानकारी पहुँचाने के उद्देश्य से प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई, सिकंदरा के द्वारा स्थानीय स्तर पर वाहन गाड़ी के माध्यम से प्रचार-प्रसार भी किया जा रहा है| जीविका जमुई के द्वारा अभी तक कुल 22 रोजगार मेला का आयोजन किया जा चुका है|
रोजगार मेला में युवाओं के नियोजन के लिए एचसीएल टेक्नोलॉजी(HCL-TSS), होप केयर इंडिया लिमिटेड, एलआईसी जमुई, ई कॉम एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड, शिवशक्ति बायोटेक, आरटीडी ग्लोबल(RTD Global), एडुसपार्क, जीएसएफ(GSF), वेल्सपन इंडिया, एल & टी(L&T), SIS सिक्यूरिटी लिमिटेड, नव भारत फर्टीलायजर, क्वेश, आई.सी.आई.सी.आई अकेडमी एवं प्रशिक्षण के लिए डीडीयूजीकेवाई, डीआरसीसी जमुई व आरसेटी जमुई भाग ले रही है| गौरतलब है कि जीविका के द्वारा रोजगार-सह-मार्गदर्शन मेले का आयोजन सिकंदरा प्रखंड में तीसरी बार आयोजित किया जा रहा है| अभी तक जीविका की ओर से कुल 22 रोजगार मेले का आयोजन किया जा चुका है| रोजगार हेतु युवाओं की उम्र 18-35 वर्ष एवं प्रशिक्षण के लिए 15-45 वर्ष रखी गई है| 10वीं एवं 12वीं पास युवक एवं युवतियां शैक्षणिक योग्यता व आधार कार्ड की छायाप्रति एवं चार फोटो के साथ पहुँच कर रोजगार मेले का लाभ उठायें| अधिक जानकारी के लिए युवा 7004640364 नम्बर पर संपर्क कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं|
प्रबंधक संचार : सुनीता कुमारी, जीविका जमुई