विद्वान पंडित स्व: उमाकांत पांडेय की मनाई गई दुसरी पुन्य तिथि


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पंचमुखी हनुमान मंदिर बटिया के मुख्य पुजारी श्री मिथलेश पांडेय उर्फ कारु पांडेय के पिता स्व: उमाकांत पांडेय की द्वितीय पुन्य तिथि बटिया बाजार स्थित उनके निवास स्थान पर शुक्रवार को मनाई गई । इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश पाण्डेय , शालीग्राम पांडेय , राजद नेता अयोध्या प्रसाद यादव , दहियारी पेक्स सुखदेव प्रसाद यादव , समाज सेवी प्रहलाद बरनवाल , बिनोद बरनवाल , लल्लू कुमार बरनवाल , बलभद्र बरनवाल , लक्ष्मीकांत पांडेय एवं सुरेश पांडेय आदि लोगों ने स्व: उमाकांत पांडेय के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन‌ किया ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post