सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
पंचमुखी हनुमान मंदिर बटिया के मुख्य पुजारी श्री मिथलेश पांडेय उर्फ कारु पांडेय के पिता स्व: उमाकांत पांडेय की द्वितीय पुन्य तिथि बटिया बाजार स्थित उनके निवास स्थान पर शुक्रवार को मनाई गई । इस अवसर पर भाजपा नेता मुकेश पाण्डेय , शालीग्राम पांडेय , राजद नेता अयोध्या प्रसाद यादव , दहियारी पेक्स सुखदेव प्रसाद यादव , समाज सेवी प्रहलाद बरनवाल , बिनोद बरनवाल , लल्लू कुमार बरनवाल , बलभद्र बरनवाल , लक्ष्मीकांत पांडेय एवं सुरेश पांडेय आदि लोगों ने स्व: उमाकांत पांडेय के तेलचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि देते हुए उन्हें नमन किया ।