सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सिकंदरा निवासी राजेश वर्मा की पुत्री नीतु कुमारी ने बीपीएससी परीक्षा में 219 वां रैंक हासिल कर एसडीएम का पद प्राप्त करने में सफलता प्राप्त की हें । बीपीएससी परीक्षा का 67 वीं रिजल्ट जारी होते ही सिकंदरा वासियों को यह गौरव प्राप्त हुआ है । नीतु कुमारी के पिता राजेश वर्मा ने बताया कि हमारी पुत्री नीतु कुमारी ने एसडीएम का पद प्राप्त कर ना सिर्फ सिकंदरा का नाम रौशन करी है बल्कि पुरे बिहार का नाम रौशन की हे । इधर एसडीएम बनी नीतु कुमारी ने बताया कि इस पद की प्राप्ति का सारा श्रेय में अपने माता-पिता को देता हूं , क्योंकि हमारे माता और पिता ने हमारी पढ़ाई के लिए कड़ी मेहनत की हें । उन्होंने कहा कि हमारी माता और पिता का यह सपना था कि हमारी बेटी कुछ बनकर दिखाये , उन सपनों को में आज पुरा कर मां और पिता का नाम रौशन कर दिया हुं । इधर सिकंदरा सहित जमुई जिला वासियों ने नीतु कुमारी को एसडीएम बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं ।