नल जल पम्प चालक कल्याण संघ बिहार द्वारा एक आवश्यक बैठक संपन्न


जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट 

दिनाक। 15,10,23दिन रविवार को झाझा यक्ष राज स्थान मैं जिले के सभी नल जल पम्प चालको का एक बैठक रखा गया। जिसमे झाझा सोनो चकाई गिद्धौर प्रखंड के विभिन्न पंचायत वार्ड के पम्प चालक भरी संख्याओं मै उपस्थित हुए जिसकी अध्यक्षता पम्प चालक पंकज कुमार किए सभी पम्प चालको को अनुदान नहीं मिलने का रोष अधिक दिखाई पड़ा पम्प चालक को विभाग द्वारा लगभग 4 वर्षो से भुगतान नहीं नही किया गया सभी पम्प चालक लंबित अनुदान के लिए p H E D विभाग एवम् सरकार को दोषी मानते हुए अविलंब भुगतान की मांग की अध्यक्ष पंकज कुमार ने कहा कि यदि हमलोगो को भुगतान प्रति माह नही होता है तो हम सभी पम्प चालक एक संघ बनाकर शांति पूर्वक सरकार एवम् विभग कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन करेगे सचिव सुरेश मंडल ने कहा कि हम सभी पम्प चालक संगठित होकर काम करेंगे तभी हमलोग का लंबित भुगतान हो पाएगा इसके लिए बिहार स्तर पर एक संघ का राजीतेंशन करा कर पूरे बिहार के पम्प चालक को जोड़कर एक बड़ी लड़ाई लड़नी होगी तभी हम सभी साथ ही साथ सैकड़ो की संख्या मै पम्प बंद पड़ा है जिसे पुनः चालू कराया जा सकेगा जिससे आम जनता को जल उपलब्ध ही सके बैठक में सैकड़ो की संख्या मै पम्प चालक उपस्थित हुए बैठक का संचालन मो फरीद अंसारी किए।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post