जमुई के युवा सहित कई स्कूलों के प्रवंधको ने कार्यक्रम की जागरूकता हेतू बढ़ चढ़ कर ले रहे है हिस्सा
जुम्भिकग्राम महोत्सव हेतू जागरूकता के लिए सैकड़ो बच्चों ने शहर मे निकाला प्रभात फेरी
सैनिक स्कुल से महिसोढ़ी, महराजगंज होते हुए शिल्पा मे किया गया प्रथम चरण का समारोप!
आगामी 2 नवंबर से 5 नवंबर तक जमुई के स्टेडियम मे होने वाले ऐतिहासिक जुम्भिकग्राम (जमुई ) महोत्सव को लेकर जागरूकता अभियान आज सैनिक पब्लिक स्कुल की ओर से सैकड़ो छात्र -छात्राओं ने झांकी निकाली गयी जिसका भाजपा के वरिष्ठ नेता विकास प्रसाद सिंह हरी झंडी दिखाकर प्रभातफेरी का शुभारम्भ किये!
प्रभातफेरी मे ढ़ोल, ड्रम नगाड़े अन्य साजो सामान के साथ बच्चों ने स्कूल से प्रारम्भ होकर सिकंदरा रोड, महिसौड़ी, बजरंगवली चौक, महराजगंज, कचहरी रोड होते हुए शिल्पा भवन मे पहुचे! जहाँ एक भव्य समारोप के रूप मे उपस्थित जमुई नगर परिषद के मुख्य पार्षद मो हलीम, पूर्व जिला पार्षद विकास प्रसाद सिंह, बुद्धिजीवि डॉ रविश सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित अन्य गणमान्य अपनी अपनी विचार रखे!
मंचसीन पूर्व जिला पार्षद विकास सिंह ने कहा कि जमुई के पुराना नाम जृम्भिकग्राम था, युवाओं मे इस नाम को लेकर जमुईवासी काफ़ी उत्सुक है! आयोजन को लेकर जिलेवासी सहित अन्य स्वयंसेवी संगठन बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे है!
प्रभातफेरी मे शामिल हुए बच्चों को जृम्भिकग्राम महोत्सव आयोजन समिति की ओर से अतिथियों के माध्यम से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया! कार्यक्रम का सफल संचालन समाजसेवी संजय सिंह जी ने किया!
जबकि आयोजन समिति के राजकुमार सिंह, पैक्स अध्यक्ष पुरुषोत्तम सिंह,अरुण आर्या,रोहित कुमार,नीरज पासवान, संतोष परदेशिया, उत्तम कुमार, प्रभात लाल यादव, रौनक भगत, गुड्डू सिन्हा, सोनू रावत, संजय भगत,देबन कुमार, कुंदन यादव, प्रभाकर कुमार सहित अन्य कार्यकर्त्ता जृम्भिकग्राम महोत्सव के लोगो वाली टीशर्ट पहनकर आयोजन को सफल बनाने मे काफ़ी सक्रिय दिखे!