सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
सोनो प्रखंड छेत्र अंतर्गत बाबा झुमराज स्थान बटिया के समीप नव निर्मित पंचमुखी हनुमान मंदिर में भगवान की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कमेटी सदस्यों द्वारा लगाए गए दानपेटी को बिति रात अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर दानपेटी के अंदर दान स्वरूप आया हजारों रुपए चुराकर भाग निकला । इसकी जानकारी देते हुए कमेटी के सचिव राजेंद्र पासवान ने बताया कि पिछले 15 दिनों पूर्व से दानपेटी में जमा रुपए को नहीं निकाला गया था , जिसमे तकरीबन पांच हजार रुपए से अधिक राशि होने की संभावना है , जिसे बीती रात अज्ञात चोरों ने दानपेटी का ताला तोड़कर दानपेटी के अंदर रखा सभी रुपए निकालकर भाग निकला है । इधर पंचमुखी हनुमान मंदिर के पुजारी श्री मिथलेश पांडेय उर्फ कारु पांडेय ने बताया कि जो भी व्यक्ति इस दानपेटी पर अपना हाथ साफ किया है , उसे भगवान श्री हनुमान कभी क्षमा नहीं करेंगे एवं उसे इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा । श्री पांडेय ने आगे बताया कि मंदिर का निर्माण दान दाताओं द्वारा मिली दान से ही बना है , एवं एक मंजिला मंदिर निर्माण होने के पश्चात पंचमुखी हनुमान की प्रतिमा बड़े ही धूमधाम से एवं 09 दिनों तक लगातार चली महायज्ञ के पश्चात स्थापित की गई है । इसके बाद मंदिर को दो मंजिला निर्माण कार्य भी संपन्न हो गया है , जिसमे भगवान श्रीराम ओर जनक नंदनी माता सीता की प्रतिमा स्थापित करने के लिए दान पेटी लगाया गया है , लेकिन चोरों ने जब भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा के लिए दान स्वरूप आया रुपए को चुराने मे बाज नहीं आते हैं तो ऐसे में भगवान राम और माता सीता की प्रतिमा कैसे स्थापित किया जाएगा ।