आधुनिक मशीनों द्वारा डाइबिटीज, थाइराइड, ब्ल्ड सुगर व युरिक एसीड की नि: शुल्क जांच


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

आगामी 22 अक्टूबर रविवार को सोनो प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बटिया बाजार स्थित सरस्वती शिशु मंदिर के प्रांगण में आधुनिक मशीनों द्वारा डाइबिटीज , थाइराइड , ब्ल्ड सुगर एवं युरिक एसीड ( पैशाब ) आदि की नि: शुल्क जांच के लिए शिविर का आयोजन किया जायेगा । उक्त जानकारी देते हुए बटिया बाजार निवासी प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ धीरज कुमार गुप्ता ने बताया कि बटिया बाजार स्थित आरफा जांच घर बटिया बाजार के प्रसिद्द चिकित्सकों द्वारा प्रत्येक रविवार को आधुनिक मशीनों द्वारा विभिन्न प्रकार के रोगों की नि: शुल्क जांच किया जायेगा । डॉ श्री गुप्ता ने बताया कि सोनो प्रखंड क्षेत्र में बसने वाले बड़ी संख्या लोग गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करते हैं , जिनका नि: शुल्क स्वास्थ्य की जांच कर इलाज किया जायेगा । साथ ही दहियारी , गंदर , पेरा मटिहाना , नैयाडीह एवं ढोंढरी आदि पंचायत अंतर्गत विभिन्न गांवों में बसने वाले लोगों को इस शिविर में भाग लेकर नि: शुल्क अपने स्वास्थ्य की जांच कराने का अपील किया गया है । उन्होंने आगे कहा कि जांच सही तो इलाज सही , क्योंकि रोगियों का जब तक सही जांच नहीं होगा तब तक उनका सही इलाज होना संभव नहीं है ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post