दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा किया गया वृक्षारोपण


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

विश्व सांख्यिकी दिवस एवं दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर पर्यावरण भारती द्वारा शुक्रवार को जमुई जिले के अगाहरा गांव में वृक्षारोपण किया गया । जहां पर कुल 15 हवादार पौधे लगाए गए । पर्यावरण संकट से बचने के लिए संसार के मानव को वृक्षारोपण करना होगा । उक्त बातें पर्यावरण भारती के संस्थापक सह पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक तथा अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली सदस्य राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा । उन्होंने कहा कि रूस उक्रेन युद्ध अभी समाप्त भी नहीं हुआ है । इजराइल हमास के बीच महायुद्ध प्रारंभ है ।युद्ध से दुनिया में किसी भी देश की भलाई नहीं हुआ है । नवरात्रि में माता दुर्गा जी की आराधना नौ दिनों तक लगातार हो रही है । जिसका मुख्य कारण यह है कि दुर्गा पूजा प्रकृति की पूजा है । उनका वाहन शेर है । जिस कारण मानव जन को इस पुजा के माध्यम से यह संदेश दिया गया है कि संसार में शेर की भी सुरक्षा हो । क्योंकि भगवान गणेश जी का वाहन चूहा हे तो भगवान कार्तिक जी का वाहन मोर है जबकि भगवान शिव जी के गले में सर्पों की माला है । इसलिए पर्यावरण संरक्षण हेतु जल , जमीन और जंगल के साथ साथ जानवर एवं पक्षियों का भी रहना आवश्यक है । ऐसे मौके पर वृक्षारोपण अभियान चलाना अति आवश्यक कार्य है । श्री शाण्डिल्य ने आगे कहा कि 20 अक्टूबर विश्व सांख्यिकी दिवस है । संयुक्त राष्ट्र संघ ने पहली बार 20 अक्टूबर 2010 को विश्व सांख्यिकी दिवस मनाया । जिसमें कुल 103 देश शामिल हुए । विश्व सांख्यिकी दिवस प्रत्येक पांच वर्षों में एक बार मनाया जाता है और सतत विकास के आंकड़े बताये जाते हैं । बीस अक्टूबर 1962 को चीन ने भारत के साथ धोखा देकर एवं हिन्दी चीनी का नारा देकर लद्दाख के पास कुल 37 हजार वर्ग मील भारत की भूमि हड़प लिया है , जो काफी चिंताजनक ओर शर्म की बात है । उसे वापस भारत में शामिल नहीं कर सके हैं । ऐसे ऐतिहासिक दिवस पर वृक्षारोपण स्मरणीय कार्य है । पर्यावरण भारती के वृक्षारोपण कार्यक्रम में अगाहरा गाँव के तक्षशिला आर्य विद्यालय के निर्देशक चन्द्र किशोर आर्य , रणजीत कुमार , नवल किशोर आर्य , विवेक आनंद , आदित्य , केशव , सत्यम , सुन्दरम , प्रेमजीत , गुलशन , अंकित , शक्ति एवं गौरव आदि लोगों ने भाग लिया ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post