जमुई जिला ब्यूरो वीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई: वर्तमान समय में श्रीकृष्ण गौशाला पुरानी बाजार झाझा, झाझा वासियों के लिए आस्था का केंद्र बना हुआ है।
ज्ञात हो कि पिछले 26 वर्षों से बंद पड़ी श्री कृष्ण गौशाला झाझा में विगत डेढ़ महीने पहले लगभग छः दर्जन गाये आ जाने से गौशाला फिर से लहलहा उठी है तथा लगातार व्यवसायी वर्ग सहित अन्य आलाधकारियों का सहयोग प्राप्त हो रहा है।
इसी क्रम में मेमू कार शेड के सीनियर डी०ई०ई० संजीव कुमार ने 20 नाद (ड्रम) श्री कृष्ण गौशाला झाझा को उपलब्ध कराया है, जिससे गायों को चारा खिलाने में सुविधा होगी।
रेलवे अधिकारी संजीव कुमार ने कहा कि सनातन संस्कृति में गौधन का विशेष स्थान है।हमलोग चारा के लिए भी प्रयासरत है।
मौके पर उपस्थित एबीवीपी के छात्रनेता सूरज बरनवाल कहा कि दान करने के लिए हृदय बड़ा होना चाहिए। झाझा वासियों के सहयोग से गौशाला 43 दिन अच्छे से चल पाया है तथा लगातर कुछ न कुछ परिवर्तन हो रहा है।हमलोग लगातार प्रयासरत हैं कि इसे बेहतर बना सकें और एक आदर्श गौशाला की पंक्ति में श्रीकृष्ण गौशाला झाझा का भी नाम अंकित हो।
गौशाला के समर्पित कार्यकर्ता टिल्लू बंका ने सभी समाजसेवियों,व्यावसायिक वर्ग एवं जनप्रतिनिधियों से गौशाला की अत्यंत जर्जर भवन का जिक्र करते हुए कहा कि गोशाला में नवनिर्माण की अत्यंत आवश्यकता है इस हेतु सभी लोग आगे आए तथा इस धरोहर को संजोकर अपने भविष्य को एक उपहार देने का कार्य करें।।
मौके पर प्रोफेसर रामावतार सिंह, सीनियर सेक्शन इंजीनियर (SSE) मेमू कार शेड झाझा संजय सिंह व राजेश सिंह, विजय झा, रंधीर कुमार उर्फ बबलू आदि उपस्थित थे।।
सूरज बरनवाल
8407082091
छात्रनेता,एबीवीपी झाझा