जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव के सांस्कृतिक मंच पर दूसरी रात कलाकारों ने एक से बढ़कर एक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी। सर्द रात में नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के कलाकारों ने बिहारी संस्कृति को ऐसे परोसा कि दर्शकों में गर्माहट आ गयी। कार्यक्रम की शुरुआत माधव जी , प्रियंका शर्मा और निशा कुमारी ने संयुक्त रूप से भैरवी वंदना से किया। उसके बाद बिहारी लोक नृत्य और संगीत का दौर ऐसे चला कि मानों गन्धर्व जमीं पर आ गया हो। माधव जी , अरूण कुमार , कुमार उदय सिंह , शशांक कुमार , प्रियंका आदि कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक मंच पर मनमोहक सोहर नृत्य की प्रस्तुति दी गई , जिसका श्रोताओं ने जमकरआनंद लिया और खूब थिरके। गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव में शर्मा , निशा कुमारी , अनिशा कुमारी और शिल्पा कुमारी द्वारा बिहार गौरव गाथा की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। सभी कलाकारों द्वारा झूमर , बारहमासा आदि की प्रस्तुति दी गई। माधव जी के द्वारा मुखौटा एकल नृत्य की प्रस्तुति ने लोगों का मन मोह लिया। इस नृत्य को दर्शकों ने खूब सराहा। बिहार प्रदेश की जानी – मानी गोदना गीत और नृत्य को नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के कलाकार पायल भगत , प्रियंका शर्मा , निशा कुमारी , अनिशा कुमारी , शिल्पा कुमारी ,
आशिका , माधव जी , उदय सिंह और शशांक कुमार ने जीवंत बनाया।
जिले के मशहूर एंकर डॉ. निरंजन कुमार ने गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव की दूसरी रात के कार्यक्रम का भी खास अंदाज में संचालन किया और श्रोताओं के प्रशंसा के पात्र बने। उपस्थित लोगों ने डॉ. कुमार के मंच संचालन की कला को अजूबा, अनूठा, आनंददाई, अकल्पनीय, अविस्मरणीय और अचंभित करने वाला करार दिया।
बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह क्षेत्रीय विधायक एवं गिद्धौर के सुपात्र दामोदर रावत ने महोत्सव की दूसरी रात में शिरकत की और कार्यक्रम के अंत तक गीत , संगीत और नृत्य का लुफ्त उठाया। उन्होंने ही नालंदा संगीत कला विकास संस्थान के कलाकारों को सम्मानित किया और उनके स्वर्णिम भविष्य की कामना की।
पीएचईडी के कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल , बीडीओ अजय कुमार , सीओ रीता कुमारी , सीडीपीओ बिंदु कुमारी के अलावे कई पदाधिकारी , गणमान्य नागरिक एवं हजारों की संख्या में दर्शक गिद्धौर सांस्कृतिक महोत्सव के साक्ष्य बने और इसे यादगार बनाया। समारोह उल्लास और उमंग के वातावरण में संपन्न हो गया।