मेला देखने गई लड़की गायब, थाना में आवेदन दे परिजनों ने लगाई खोज करने की गुहार


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 बिति शुक्रवार की देर शाम दुर्गापूजा के शुभ अवसर पर गिधोर में लगा मेला घूमने गई एक लड़की लापता हो गई है । इस संबंध में गिधोर प्रखंड के पतसंडा गांव निवासी भरत रावत के द्वारा 13 वर्षिय पुत्री प्रिया कुमारी के लापता हो जाने की एक लिखित आवेदन गिधोर थाना में देते हुए खोज करने की गुहार लगाई गई है । प्रिया कुमारी के पिता भरत रावत एवं माता आरती देवी ने बताया कि शुक्रवार की संध्या साढ़े चार बजे के करीब हमारी पुत्री मेला घुमने के लिए गिधोर गई थी जो अब तक अपने घर वापस नहीं लौटी है । उन्होंने बताया कि काफी रात हो जाने के उपरांत भी जब वे घर नहीं लौटी तो उसका काफी खोजबीन किया , अंततः तक हारकर गिधोर थाना की पुलिस से खो चुकी अपनी पुत्री की खोजबीन करने का गुहार लगाया हुं ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post