दशहरा पर्व शांति पुर्वक मनाने के लिए सोनो थाना में शांति समिति की बैठक आयोजित


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

आगामी पर्व दुर्गापूजा , दीपावली ओर छठ पूजा को भाईचारे के साथ संपन्न कराने के लिए शनिवार को सोनो थाना में शांति समिति की बैठक सोनो थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार की अध्यक्षता में आयोजित की गई । इस बैठक में एसडीपीओ राजेश कुमार , सीआई एवं अंचलाधिकारी सहित बड़ी संख्या में बुद्धिजीवियों और समाजिक कार्यकर्ताओं तथा पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित हुए । बैठक में पर्व को शांति पुर्ण तरीके से संपन्न कराने के लिए विभिन्न क्ई बिन्दुओं पर चर्चा की गई । बैठक को संबोधित करते हुए एसडीपीओ राजेश कुमार ने कहा कि सोनो प्रखंड छेत्र में रहने वाले लोग पर्व के दौरान हमेशा समाजिक सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाते हुए पुलिस प्रशासन को हमेशा सहयोग दिया है । उन्होंने कहा कि पिछले सभी पर्व की भांति आगामी पर्व में भी लोग अपनी योगदान दें । थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने कहा कि पुजा के दौरान सभी दुर्गापूजा पंडालों में पुलिस प्रशासन की नियुक्ति रहेगी एवं जो भी व्यक्ति पर्व के दौरान शांति व्यवस्था बिगाड़ने का प्रयास करेंगे वैसे लोगों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी । 


अंचलाधिकारी राजेश कुमार ने  दुर्गापूजा समिति को निर्देशित करते हुए कहा कि पुजा के दौरान सभी पुजा पंडालों पर सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाएं तथा मैले में होने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अपने कमेटी सदस्यों को नियुक्त रखें । थाना अध्यक्ष चितरंजन कुमार ने आगे बताया कि दुर्गापूजा के दौरान सभी पुजा पंडालों पर पुलिस प्रशासन की गस्ति वाहन हमेशा पैट्रोलिंग करती रहेगी । बैठक में पेरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि अयोध्या मंडल , ढोंढरी पंचायत के सरपंच नकुल ठाकुर , नैयाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि एतवारी यादव , दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक , गंदर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील रविदास , कैशोफरका पंचायत के मुखिया गणेश तुरी , छुछनरिया पंचायत के मुखिया माइकल भुल्ला सहित बड़ी संख्या में समाज सेवी वर्ग के लोग मौजूद थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post