सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आज के दौर में जिस तरह से डाइबिटीज , हाईपरटेंशन थाइराइड और ब्लड प्रेशर लोगों को अपने आगोश में ले रही है वह बहुत ही चिंताजनक है । इस परिस्थिति में लोगों की परेशानियां बढ़ जाती है , क्योंकि उन्हें समझ में नहीं आता है कि इस समय क्या करें कहां जाएं किस डाक्टर से मिलें । ऐसे में उनकी काउन्सलिंग बहुत ही जरूरी हो जाता है । खासकर गरीब असहाय परिवार के लिए बहुत ही जरूरी है कि उनकी काउन्सलिंग के साथ साथ उनकी इलाज सही तरीके से हो । अगर इन बिमारियों का इलाज सही तरीके से नहीं होता है तो ये बिमारी मौत का कारण बन जाती है । ऐसे में आस्था फाऊंडेशन जो लगातार डाइबिटीज के प्रति वाक् फार लाइफ मुहिम चलाकर लोगों को जागरूक कर रही है उनके द्वारा संचालित आस्था आरोग्य केयर इन रोगियों के लिए बरदान साबित होगा । उक्त बातें आस्था फाऊंडेशन द्वारा संचालित आस्था आरोग्य केयर के उद्घाटन के मौके पर मशहूर फिजिशियन डॉ दिवाकर तेजस्वी ने कही । यह सेन्टर रामकृष्ण नगर बायपास में खोला गया है । उन्होंने कहा आस्था फाऊंडेशन ने गरीब असहाय लोगों के लिए यह सेन्टर खोलकर समाज के लोगों के लिए बहुत बड़ा काम किया है । भवन निर्माण विभाग के विशेष सचिव मनीष कुमार ने इस मौके पर कहा कि आस्था फाऊंडेशन डाइबिटीज , हाईपरटेंशन थाइराइड और ब्लड प्रेशर के रोगियों के लिए जो यह सेन्टर खोली है इससे अधिक से अधिक लोगों को लाभ होगा क्योंकि अभी सबसे जरूरी है ऐसे लोगों की काउंसलिंग के साथ इलाज में मदद करना । आस्था फाऊंडेशन के चेयरमैन निक्की सिंह ने कहा कि यह सेन्टर किसी भी तरह के लोगों के लिए मुफ्त काउंसलिंग एवं इलाज करेगी , खासकर गरीब असहाय लोगों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगा ।क्योंकि ग्रामीण क्षेत्रों में रह रहे लोगों के लिए यह जरूरी था खोलना जिससे की उनकी जिंदगी बचाई जा सके । उद्घाटन समारोह में डा० आर के रवि , संजीव कर्ण , एडवोकेट पांडे , संजय सहाय , निकुंज , बिनय झा के अलावा बहुत सारे लोग उपस्थित थे । कार्यक्रम के अंत में डाक्टरों ने ग्रामीण क्षेत्रों से आए बहुत से डाइबिटीज और ब्लड प्रेशर से पीड़ित लोगों की नि: शुल्क जांच की ।