जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
मेरी माटी मेरा देश नामक कार्यक्रम के तहत आज SSB की 16वीं बटालियन के कमांडेंट मनीष कुमार के निर्देशानुसार खैरा प्रखंड के कई गांव से मिट्टी एकत्रित की गई। सारी मिट्टी को इकट्ठा करते हुए खैरा प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी को अमृत कलश में भरकर जमा कर दिया गया।
जैसा कि आप जानते हैं देश के प्रधान सेवक नरेंद्र मोदी के आह्वान पर मेरी माटी मेरा देश नामक कार्यक्रम पूरे देश में चल रहा है मुझे लगता है कि मोदी भारत की जनता को भारत की मिट्टी से जोड़ना चाहते हैं।
इस कार्यक्रम के तहत कई संगठन मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम के तहत गांव गांव से मिट्टी एकत्रित कर रहे हैं और एक कलश में भरकर स्थानीय पदाधिकारी को सौंप रहे हैं।
आपको पता है की SSB के कमांडेंट मनीष कुमार साथ ही साथ सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ,हमेशा से आम जनता की समस्याओं को जानने समझने का प्रयास करते हैं।
SSB के द्वारा कई गांवों को विकसित बनाने का बीड़ा उठाया गया कई ऐसे गांव है जहां मूलभूत सुविधा भी नहीं वहां सा शस्त्र सीमा बल के जवान उन गरीब जनता के बीच जाकर कुछ ना कुछ विकासात्मक कार्य करने का प्रयास करते रहते हैं।
आज मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में डिप्टी कमांडेंट विनोद कुमार दास, इंस्पेक्टर राजीव कुमार नयन, इंस्पेक्टर B M प्रकाश, एवं अन्य जवान उपस्थित थे।
कमांडेंट मनीष कुमार, सहायक कमांडेंट विनोद कुमार दास इन लोगों का मानना है कि इस कार्यक्रम से हम सभी ग्रामीण समुदाय के लोगों से जुड़ सकेंगे और गांव के विकास में कुछ प्रयास कर सकेंगे।SSB के कार्यक्रम में लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं।