सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
आदर्श ग्राम पंचायत राज दहियारी के सरपंच छक्कन मांझी की मौत बाइक दुर्घटना में हो गई है । दहियारी पंचायत की जनता का आशीर्वाद से वे पिछले दो टर्म से सरपंच पद पर आसीन थे । ज्ञात हो कि वे अपने बाइक पर सवार होकर बिति मंगलवार की देर रात झाझा से वापस अपने घर खेरा लेवाड़ लोट रहे थे , तभी अचानक घर पहुंचने से दो किलोमीटर पुर्व बेलाटांड़ गांव स्थित तालाब से कुछ दुरी पर पहाड़ी रास्तों पर वे बाइक समेत दुर्घटना ग्रस्त हो गये ओर उनकी मौत हो गई । इसकी जानकारी परिजनों को तकरीबन 15 घंटे बाद बुधवार को हुई ।
सुचना पाकर परिजन घटना स्थल पर पहुंचे और अपने पति का मृत शव को देख फफक फफक कर रो पड़े । इस घटना की समाचार पंचायत में आग की तरह फैल गई । घटना का समाचार सुन मौके पर पहुॅचे दहियारी पंचायत के मुखिया भीम रजक ने मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाते हुए कहा कि सरपंच छक्कन मांझी बहुत भोले ओर नेकदिल इंसान थे । उनके अप्रत्याशित मौत से काफी दुखद हुं ।