एक माह पुर्व ट्रांसफॉर्मर जलने से बुढ़़नेर गांव मे छाया अंधैरा


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

पिछले एक महीने पूर्व  झाझा प्रखंड के बुढनेर गांव में लगा विधुत ट्रांसफार्मर जलने से पुरा गांव में अंधेरा छा गई है । साथ ही घरों में लगा बल्व , टयुब लाइट , पंखे एवं टीवी आदि शोभा की वस्तु बनकर रह गई है । ट्रांसफार्मर जलने की‌ सुचना ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग को दिया गया लेकिन बिजली विभाग की उदासीन नीति के कारण अंधकार मय बन चुकी इस गांव की तरफ अब तक कोई ध्यान नहीं दिया गया । मजबूर होकर ग्रामीणों ने जन अधिकार पार्टी के प्रदेश सचिव विनोद यादव उर्फ फुटल कपार की अगुवाई मे विरोध प्रदर्शन करते हुए एसडीओ झाझा को ज्ञापन सौंपा । प्रदेश सचिव विनोद यादव ने कहा कि विद्युत प्रवाह नहीं रहने से जहां छात्रों को पठण पाठण में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड रहा है एवं बच्चों का भविष्य अंधेरे में जा रहा है वहीं मजदूर एवं किसान तथा कामगारों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है । साथ ही बिजली गुल रहने से अज्ञात चोरों के द्वारा चोरी की घटना मैं काफी वृद्धि होते देखी जा रही है , जिससे ग्रामीणों में भय का माहौल उत्पन्न हो गया है । ग्रामीणों ने एक स्वर में कहा कि यदि अतिशीघ्र नया ट्रांसफार्मर नहीं लगाया गया तो मजबूरन हम लोग विधुत कार्यालय झाझा का घेराव करेंगे । जिसकी जवाब देही शासन प्रशासन की होगी । इस संबंध में विधुत पदाधिकारी जेई ने ग्रामीणों को आश्वासन देते हुए कहा कि अगले दो दिनों के अंदर नया ट्रांसफार्मर लगा दिया जाएगा । मौके पर जोगिंदर यादव , सुरेश यादव , मुनिजा खातून , सुविधा खातून , सिला देवी , अमजद अंसारी , नरेश यादव , दोरीक यादव , बलदेव यादव , भेलू यादव , मनोज चौधरी , उपेंद्र यादव , जफरुल अंसारी एवं अब्दुल गफ्फार अंसारी तथा  रतन यादव सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल थे ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post