सोनो जमुई से चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
दुर्गापूजा और आश्विन मास की समाप्ति के अंतिम पुजा पर बाबा झुमराज स्थान बटिया में शुक्रवार को लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी । भीड़ को नियंत्रित करने 215 बटा० केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल बटिया के कैंप प्रभारी श्री उपेंद्र सिंह के नेतृत्व में खड़े आधी दर्जन से अधिक जवानों ने कड़ी मेहनत और शुद्ध पेयजल पिलाकर श्रद्धालुओं की सेवा की । पश्चिम बंगाल , उड़ीसा , झारखंड एवं बिहार प्रदेश से सेंकड़ों की तादाद में अपनी अपनी छोटी बड़ी वाहनों पर सवार होकर आये श्रद्धालुओं द्वारा मांगी गई मिन्नतें पुरी होने के बाद हजारों की संख्या में बकरे की बलि चढ़ाई गई।
मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि कार्तिक मास का शुभारंभ होते ही बाबा मंदिर में बकरे की बलि चढ़ाने पर पुर्ण पाबंदी लगा दी जायेगी । इस दौरान श्रद्धालु सिर्फ फुल , बिल्वपत्र , जनेऊ आदि से बाबा झुमराज का पुजा अर्चना कर सकेंगे । इस पुजा को लेकर शुक्रवार को सोनो चकाई मुख्य मार्ग पर वाहनों की लगी लंबी कतार से दीन भर सड़क जाम की स्थिति बनी रही । मौके पर उपस्थित सोनो थाना की पुलिस और सीआरपीएफ के जवानों द्वारा कड़ी मशक्कत के बाद जाम पर काबु पाया गया ।