सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
जमुई जिले के सोनो प्रखंड अंतर्गत प्रसिद्ध बाबा झुमराज स्थान बटिया के निकट विराजमान भगवान पंचमुखी हनुमान मंदिर के तिसरे तल पर तकरीबन 12 लाख रुपए की लागत पर बनने वाली गुंबद का निर्माण कार्य बीजय दशमी की शुभ मुहूर्त पर प्रारंभ कर दिया गया है । इस गुंबद का निर्माण कार्य महाराष्ट्र के नांदेड़ जिला अंतर्गत मालाकोही ग्राम निवासी प्रमुख शिल्पकार गुणाजी तुकाराम भालेराव पाटील के द्वारा शुभारंभ किया गया है । इस कार्य का शुभारंभ मंदिर के विद्वान पुजारी सह बटिया बाजार निवासी श्री मिथलेश पांडेय के द्वारा विधिवत पूजन के साथ किया गया है ।
बताते चलें कि सार्वजनिक इस मंदिर में भगवान श्री पंचमुखी हनुमान जी का विशाल मुर्ति मंदिर के प्रथम तल पर स्थित हें जबकी द्वितीय तल पर भगवान श्री राम एवं माता जानकी की मुर्ति स्थापित की जानी है । वहीं अंतिम ओर तीसरे तल पर गुंबद का निर्माण कार्य प्रारंभ किया गया है । मंदिर कमेटी के कोषाध्यक्ष श्री बलभद्र बरनवाल ने बताया कि गुंबद निर्माण कार्य पर तकरीबन 12 लाख रुपए से अधिक का खर्च हे । वहीं कमेटी के अन्य सदस्यों ने कहा है कि भगवान श्रीराम एवं माता जानकी की प्रतिमा स्थापित करने के लिए कोई भी श्रद्धालु यथा शक्ति दान देकर पुन्य का भागी बन सकते हैं । मौके पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष राजेन्द्र पासवान , कोषाध्यक्ष बलभद्र बरनवाल के अलावा सदस्यों में प्रहलाद बरनवाल , राजेश गुप्ता आदि मौजूद थे ।