महिला की अप्रत्याशित मौत, मुखिया ने सौंपा कबीर अंत्येष्टि के रुप में नगद राशि


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

शनिवार की अहले सुबह पेरा मटिहाना पंचायत अंतर्गत मटिहाना गांव निवासी राजकुमार यादव की 35 वर्षिय पत्नी शांति देवी की मौत इलाज के क्रम में हो गई है । वे पिछले क्ई दिनों पूर्व से बिमार चल रही थी । उनका इलाज पटना के एक अस्पताल में किया जा रहा था , जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई । मृतक का शव मटिहाना गांव पहुंचते ही परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो गया । इधर मौत की खबर ओर शव को गांव पहुंचने की सुचना पाकर मौके पर पहुंचे पैरा मटिहाना पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि श्री अयोध्या मंडल ने मृतक के परिजनों को कबीर अंत्येष्टि योजना की राशि के रूप में अपने निजी कोष से नगद राशि तीन हजार रुपए सोंपते हुए उन्हें ढांढस बंधाया । 


इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि श्री अयोध्या मंडल के साथ युवालोजपा के प्रखंड अध्यक्ष चंदन‌ कुमार एवं समाज सेवी शिवनारायण मंडल के अलावा दहियारी पेक्स श्री सुखदेव प्रसाद यादव आदि लोग मौजूद थे । ज्ञात हो कि मृतिका शांति देवी अपने पिछे दो पुत्र एवं दो पुत्री सहित भरा पुरा परिवार को छोड़कर इस दुनिया से विदा हो गई ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post