विश्व डाक दिवस के मौके पर पर्यावरण भारती द्वारा लगाए गए पौधे


सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट 

 विश्व डाक दिवस एवं एकादशी श्राद्ध तथा स्व: बच्चु साह व उनकी धर्मपत्नी स्व: चंद्रमुखी देवी की पुन्य स्मृति पर पर्यावरण भारती द्वारा बिछवे , चानन , क्युल एवं लखीसराय में देव वृक्ष पीपल एवं गूलर के क्ई पौधे लगाये गये ।

 संसार में पर्यावरण असंतुलन से ही प्राकृतिक आपदायें हमेशा मानव को भयभीत कर रही है।

               पर्यावरण भारती के संस्थापक , पर्यावरण संरक्षण गतिविधि के प्रांत संयोजक एवं अखिल भारतीय पेड़ उपक्रम टोली सदस्य राम बिलास शाण्डिल्य ने कहा कि पर्यावरण संकट के परिणाम स्वरूप नेपाल में सिर्फ एक दिन में 4 बार भूकंप आया , इसी प्रकार अफगानिस्तान में भूकंप से ही 4000 से अधिक मानव काल के गाल में समा गये । नेपाल में आये भूकंप के कारण भारत के सिक्किम राज्य के झील में दरार पड़ गई ।‌ झील के पास बादल फटने से तिस्ता नदी में अचानक बाढ़ आ गई जिसमें कुल 33 लोगों की मौत हो गयी जबकि 100 से ज्यादा लोग लापता हो गए । संसार में पर्यावरण असंतुलन से ही प्राकृतिक आपदाएं हमेशा मानव को भयभीत कर रही है ओर पर्यावरण असंतुलन का कारण दुनिया के मानव हैं । उन्होंने आगे कहा कि अभी रूस उक्रेन के साथ युद्ध चल ही रहा है जिसमें बिते तीन दिनों पूर्व फिलिस्तीन के आतंकवादी संगठन हमास ने ईरान के सह पर अचानक 5000 मिसाईल इजराईल पर आक्रमण कर दिया जिसमें 700 से अधिक निर्दोष मानव मारे गये । इजराईल ने जबाबी कार्रवाई में हमास के 400 से अधिक लोगों को मार गिराये । लिहाजा भविष्य में संसार तीसरे विश्व युद्ध के मुहाने पर खड़ा है । इससे संसार में पर्यावरण की काफी क्षति होगी । उन्होंने कहा कि स्वांस लेने के लिये मानव को भीषण प्राकृतिक आँक्सीजन की कमी का सामना करना होगा । 


अतः अपने आसपास पेड़ पौधे अवश्य लगायें । इससे ही मानव जीवन सुरक्षित होगा । वृक्षारोपण का नेतृत्व पर्यावरण प्रहरी और इंजीनियर उदय कुमार ने किया । पितृ पक्ष में अपने पितरों का स्मरण किया जाता है तथा गया स्थित विष्णुपद मंदिर में पूर्वजों हेतु पूजा अर्चना होता है । आज सोमवार का दिन होने के साथ साथ एकादशी श्राद्ध भी है । ऐसे सुअवसर पर स्व० माता चन्द्रमुखी देवी एवं स्व० पिता बच्चू प्रसाद साह के पुण्य स्मृति में उनके छोटे सुपुत्र हरि नंदन साह ने सार्वजनिक स्थान पर देव वृक्ष पीपल तथा गूलर के क्ई वृक्ष लगाये ताकि पर्यावरण संरक्षण बनी रहे । 


शाण्डिल्य ने कहा कि 9 अक्टूबर विश्व डाक दिवस है एवं इसी दिन 9 अक्टूबर 1874 को स्वीटजरलैण्ड की राजधानी बर्न में संयुक्त राष्ट्र ने यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन ( UPU ) की स्थापना किया था । जिसमे कुल 22 देश शामिल हुए थे । सन 1969 में जापान की राजधानी टोक्यो में UPU ने सम्मेलन में घोषणा किया था कि पोस्टल सेवा का प्रचार - प्रसार हेतु , सामाजिक एवं आर्थिक योगदान के लिये जागरूकता के उद्देश्य से 9 अक्टूबर को संसार में विश्व डाक दिवस मनाया जाये ।ऐसे अवसर पर वृक्षारोपण सर्वोत्तम कार्य है । पर्यावरण भारती के द्वारा किया गया वृक्षारोपण कार्यक्रम में हरि नंदन साह , उदय कुमार , मुरारी ठाकुर , नागेश्वर रजक , पिन्टू मालाकार , गौरी महतो , डब्लू चौधरी , सागर महतो , ऋषिदेव , प्रेम प्रकाश एवं शिक्षक अरविन्द पासवान ने भाग लिया ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post