गोल्ड जीतने पर डॉ. स्मृति पासवान ने दी बधाई, जमकर की तारीफ
जमुई जिला ब्यूरो बीरेंद्र कुमार की रिपोर्ट
जमुई जिला अंतर्गत अलीगंज निवासी शैलेश कुमार ने एशियन पैरा गेम्स के ऊंची कूद में श्रेष्ठतम प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर लिया और नया इतिहास रच डाला। इस मौके पर नामदार समाजसेविका डॉ. स्मृति पासवान ने एशियन पैरा गेम्स के ऊंची कूद में ऐतिहासिक स्वर्ण जीतने के लिए एथलीट शैलेश कुमार को बधाई दी है और उन्हें प्रतिभाशाली बताया है। उन्होंने अपने संदेश में कहा की प्रतिभाशाली शैलेश कुमार उत्कृष्टता के उदाहरण हैं। उनका समर्पण , सटीकता और जुनून उन्हें न केवल एथलेटिक्स में चैंपियन बनाता है बल्कि पूरे खेल जगत में अद्वितीय उत्कृष्टता का प्रतीक भी बनाता है। विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में स्वर्ण जीतने के लिए उन्हें असंख्य बधाई और अशेष शुभकामना।
बता दें कि शैलेश कुमार की ऐतिहासिक जीत से जहां उनके गांव में खुशी का माहौल है वहीं पीएम नरेंद्र मोदी , गृह मंत्री अमित शाह , मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत कई दिग्गज और देश के लोग उन्हें बधाई और शुभकामना प्रेषित किया है।
ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने स्वर्ण पदक जीतने पर शैलेश को बधाई दी है। उन्होंने उन्हें गोल्डन बॉय की संज्ञा देते हुए कहा कि आपकी उपलब्धि पर देश को गर्व है। यह क्षण भारतीय खेल इतिहास में हमेशा याद रखा जाएगा।
मणिद्वीप एकेडमी के निदेशक डॉ. बी. अभिषेक ने भी स्वर्ण पदक जीतने के बाद शैलेश को बधाई दी है। उन्होंने अपने संदेश में कहा कि गोल्डन बॉय शैलेश कुमार ने एक बार फिर विश्व पटल पर तिरंगा लहरा दिया है। शैलेश ने एशियन पैरा गेम्स के ऊंची कूद में गोल्ड जीत कर देश का मान बढ़ाया है। शैलेश को बधाई और भविष्य के लिए शुभकामना।
अधिवक्ता विभा कुमारी , डॉ. नंद किशोर प्रसाद यादव , शिक्षाविद लक्ष्मण झा , भावानंद , विजय कुमार , आशीष कुमार सिंह , अमर सिंह , मो. खुर्शीद आलम , डॉ. एम. एस. परवाज , नंदलाल सिंह , काजल , गीता , सुनीता , अंजली समीरा किंडो , पूनम , पूजा , उर्मिला , बेबी बरनवाल , प्रमिला देवी , देवी कुमारी , पबिता देवी , गुड़िया कुमारी आदि ने भी शैलेश कुमार की ऐतिहासिक उपलब्धि को सलाम किया है और उन्हें बधाई दी है।