सोनो जमुई संवाददाता चंद्रदेव बरनवाल की रिपोर्ट
बिति बुधवार की देर रात पेरा मटिहाना पंचायत के श्याम पेरा गांव में गुमटी चलाकर अपने बाल बच्चों का भरण पोषण कर रहे सुगदेव मंडल का गुमटी ओर घर का अज्ञात चोरों द्वारा ताला तोड़कर हजारों रुपए कीमत का सामान चोरी कर लिए जाने की सुचना मिली है । जानकारी के अनुसार श्याम पेरा गांव निवासी सुगदेव मंडल बाल बच्चों का भरण पोषण के लिए अपने गांव से सटे बेलाटांड़ डैम के निकट गुमटी चलाता है एवं प्रतिदिन की भांति गुमटी में रखा सभी सामान को गुमटी से निकालकर गुमटी के पिछे बने ढलाई वाले कमरे में रखकर पुराने घर पर सोने के लिए चला गया था । तभी अचानक बुधवार की रात अज्ञात चोरों ने घर में रखा डीजल , पेट्रोल , साबुन , सर्फ , गुटखा आदि हजारों रुपए मुल्य का सामान चोरी कर भाग निकला । इसके पुर्व बिति मंगलवार की देर रात गंदर पंचायत अंतर्गत ब्रहाबांक गांव में चोरों ने मिट्टी से बना एक कच्चे मकान की दिवाल में सेंध मारकर हजारों रुपए की संपत्ति चुराकर भाग निकला है।
बेलाटाड़ डैम नही कोराडीह डैम है , सही से लिखिए।
ReplyDelete