धन्यवाद कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी


पटना: बिहार
के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जाति आधारित गणना को सफल बनाने के लिए जदयू कार्यालय में आज धन्यवाद कार्यक्रम रखा गया जहां जदयू कार्यालय में बिहार के कई जिलों से जदयू कार्यकर्ता पहुंचे। इस कार्यक्रम में जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री ललन सिंह, माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री श्री संजय कुमार झा, जहानाबाद के माननीय सांसद सहित राज्य सरकार के मंत्री सहित माननीय सांसदगण, विधायक शामिल हुए। 

माननीय सांसद ने कहा कि आदरणीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का हम जातीय गणना के लिए अभिनंदन करते हैं। पहली बार नीतीश कुमार जी ने जातीय जनगणना करवाया। जातीय गणना की पूरे देश में चर्चा हो रही है। पूरे देश में जातीय गणना की मांग हो रही है। अति पिछड़ी जातियों का राजनीतिक उत्थान एवं हिस्सेदारी नीतीश कुमार जी के ही नेतृत्व में संभव है। 

गरीब व वंचितों के मसीहा के रूप में अवतरित नीतीश बाबू ही अति पिछड़ों के सामाजिक व राजनीतिक उत्थान के असली नायक एवं रहनुमा हैं और आगे भी रहेंगे। 

श्री चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने बताया कि जाति आधारित गणना 100 फीसदी सही हुआ है और इससे पूरे बिहार में विकास होगा। अगर विपक्ष को इतनी चिंता है तो पूरे देश में जाति आधारित गणना करा लें। 

उन्होंने भाजपा पर जोरदार निशान साधते हुए कहा कि बीजेपी ने जातीय गणना को रोकने के लिए चक्रव्यू रचा। आदरणीय नीतीश कुमार ने चक्रव्यू को तोड़कर जातीय गणना कराई। केंद्र सरकार ने जातीय गणना को नकार दिया। सभी पांच राज्यों के चुनाव में बीजेपी हारने वाली है। 

माननीय सांसद ने आशा व्यक्त किया कि जातीय गणना के आधार पर योजनाओं को बनाया जाएगा और अति पिछड़ा समाज सहित पिछड़े एवं वंचित समाज के लोगों का भला होगा।  

उन्होंने कहा कि राज्य की जनता और जदयू के कार्यकर्ता आदरणीय नीतीश कुमार को देश के केंद्र की राजनीति में देखना चाहते हैं।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post