दिव्यांगों के बीच ट्राइसाईकिल का किया गया वितरण


रोहतास से मंटू कुमार की रिपोर्ट 

नासरीगंज (रोहतास) तान्या विकलांग सेवा संस्थान के द्वारा भारत सरकार के एडिप योजना के तहत एलिम्को कानपुर के सहयोग से दिव्यांगो को मोटर ट्राइसाईकिल वितरण किया गया! दिव्यांगता कैसे जन्मजात हो जाती हैं! इस पर प्रकाश डाला गया । संस्थान के चेयरमैन डॉ राजेश कुमार शुक्ला के द्वारा बताया गया की जब शिशु अपनी माँ के गर्भ में पलता है और माँ को पूर्ण पोषक आहार नहीं मिल पाता है! या आवश्यकतानुसार  विटामिन,और मिनरल नहीं मिल पाने की वजह से शिशु दिव्यांग हो जाता है। दिव्यांगता जैसे  पोलियो को मिटाने के लिए सरकार पोलियो उन्मूलन अभियान के तहत जन्मजात से लेकर पाँच वर्षो तक शिशु को घर घर जाकर पोलियो ड्राप पिलाया जाता है जिससे दिव्यांगता होने से बड़ी संख्या में रोका जा सकें। दिव्यांगो को पढ़ने तथा खेल कूद  के विषयों में भी जानकारी दिया गया जिससे दिव्यांग लोग भी  पाराएथलेटिक जैसे खेलों में सहभागी बनें और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनायें और स्वालंबन भी बनें । संस्थान  के  कार्यकारी अध्यक्ष रविभूषण तिवारी  एवं बिहार-झारखंड के प्रदेश प्रभारी अरविंद कुमार के द्वारा दिव्यांगो को संबोधन में बताया गया की जल्द हीं  देवउठन एकादशी के दिन नासरीगंज ब्लॉक के

पंडुरी पंचायत में राधे कृष्ण मंदिर सह राधे कृष्ण दिव्यांग पुनर्वास केन्द्र और लक्ष्मी प्रपन्न जीयर स्वामी वर्ल्ड ह्रयूमन आयुर्वेदिक कैंसर रिसर्च इन्स्टीट्यूट का भवन निर्माण कराया जायेगा । तान्या विकलांग सेवा संस्थान के द्वारा शाहाबाद क्षेत्र के अन्तर्गत रोहतास जिला में  दिव्यांगो के लिए पुनर्वास केन्द्र एवं स्वास्थ्य हेतु दिव्यांग आयुर्वेदिक कैंसर रिसर्च इन्स्टीट्यूट का निर्माण होना जिला के गौरव एवं रोजगार मुहैया का एक मिल का पत्थर साबित होगा । आप सभी लोग भवन निर्माण में सहभागी बनें और यश प्राप्त करें ।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post