बभनौल गांव में निकाला गया फ्लैग मार्च


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास 

दावथ( रोहतास) दावथ के बभनौल गांव में बुधवार को दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मानने को लेकर एसडीओ उपेंद्र कुमार पाल और एसडीपीओ शशिभूषण सिंह के नेतृत्व में पुलिस प्रशासन के पदाधिकारियों और जवानों ने फ्लैग मार्च किया। एसडीओ ने बताया कि दुर्गा पूजा को शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण में मानने को लेकर बभनौल गांव में फ्लैग मार्च किया गया। साथ ही यहां के तीनों पूजा समिति के सदस्य और ग्रामीणों से मिलकर पर्व को आपसी सहमति और उत्साह पूर्ण रूप से मानने की अपील किया गया। साथ ही सभी को बताया गया कि क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए सब की सहभागिता जरूरी है। इस दौरान पुलिस प्रशासन आपके हर संभव मदद करने के लिए तैयार है। असमाजिक तत्वों और अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित करें और हमे इस की सूचना तुरंत दे। ऐसे लोगों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही किया जायेगा। इस दौरान सीओ नवल कांत, बीडीओ कुमार अश्विनी थानाध्यक्ष कृपाल जी, एस आई राकेश कुमार, ददन राम के साथ ही काफी संख्या में पुलिस पदाधिकारी और महिला और पुरुष बल के जवान थे।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post