रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास बिहार
दावथ (रोहतास) प्रि.बीपी सिंह कॉलेज सेमरी एवं जे पी के इंटर कॉलेज बभनौल में गांधी जयंति पर पौधा रोपण किया गया।
.जिसमें सभी शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मियों ने कॉलेज परिसर में पौधा लगाया। प्रिंसिपल बीपी सिंह कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य संजू कुमारी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला गया।इसके पहले बापु के तैलचित्र पर माल्यार्पण किया गया।सभी ने बापु के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया ।इसके बाद सभी लोगों ने कॉलेज परिसर में पौधारोपण किया। मौके , उमेश पाठक, दिनेश पांडेय, के के पांडेय,रविरंजन सिंह,रिशु सिंह आदि ने पौधा लगाया।