विधुत करेंट से दो लोगों की मौत


रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा।
दावथ (रोहतास) थाना क्षेत्र के जमसोना गांव के बाधार में दवा छिड़कने जा रहें दो लोगों की मृत्यु विद्युत करेंट से हो गई। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण हेतु भेज दिया है। मृतक विनय चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी जमसोना गांव के रामदयाल चौधरी के पुत्र व दुसरा मृतक चोराटी निवासी भोला चौधरी का पुत्र गुप्तेश्वर चौधरी बताएं जाते हैं। थानाध्यक्ष कृपाल जी ने बताया कि जमसोना गांव के किसान राम दयाल चौधरी का 45 वर्षीय पुत्र विनय चौधरी उर्फ मुन्ना चौधरी, अपने मजदूर चोराटी निवासी गुप्तेश्वर चौधरी 50 वर्ष के साथ धान के फसल में कीटनाशक छिड़काव करने जा रहे थे। तभी खेत में पुर्व से टुटकर गिरे धारा प्रवाहित तार के चपेट में पहले गुप्तेश्वर चौधरी आ कर गिर गए। गुप्तेश्वर को गिरते देख विनय चौधरी करंट से अनजान उन्हें उठाने गए। तभी वो भी करंट के चपेट में आ गए। काफी देर तक दोनों उक्त स्थान से नहीं उठे तो बगल में काम कर रहे लोगों को कुछ अनहोनी का शक हुआ तो देखने गए। जहां दोनों व्यक्ति गिरे पड़े थे। मौके पर उपस्थित लोगों ने हो हल्ला करते हुए पहले बिजली सप्लाई बंद कराया और दोनों को उठा कर बाहर निकालें। दोनों की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण सदर अस्पताल में करा, शव को स्वजनों को सौंप दिया गया है।

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post