रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
राष्टीय लोक जनता दल के द्वारा होने वाला अतिपिछड़ा स्वाभिमान स्मेलन 30 अक्टूबर को होने वाला को ले कर अतिपिछड़ा प्रकोष्ठ के जिला अध्यक्ष निरंजन चंद्रवंशी ने बयान जारी करके बताए की समेलन्न को लेकर लगातार गोह विधान सभा में गांव गांव जा कर लोगो से जनसंपर्क किया जा रहा है जिसमे अतिपिछड़ा में काफी उत्साह है समेलन के माध्यम से पूरे अतिपिछड़ा समाज मिलकर उपेंद्र कुशवाह के हाथ को मजबूत करना है राष्ट्रीय लोक जनता दल को मजबूत करना है ताकि आने वाले दिनों में निकमी सरकार से लोगो को राहत मिले अतिपिछडा समाज की भागीदारी अनुकूल हिसेदारी नही है अतिपिछड़ा समाज जाग गया है और अब जागने का समय आ गया है। इस कार्य कर्म के पूरे प्रदेष के अतिपिछड़ा के प्रभारी और राष्ट्रीय लोक जनता दल के प्रदेश महासचिव सुभाष चंद्रवंशी, लगातार 10 दिनों से इसे सफल बनाने में लगे है अतिपिछड़ा के जिला सचिव अजीत चंद्रवंशी, अजय चंद्रवंशी, नंदकिशोर चंदरवंशी, अमित गुप्ता, विकाश गुप्ता, दीपक कुमार, गुडु ठाकुर, प्रखंड अध्यक्ष शिलेंद्र चंद्रवंशी, संजीत ठाकुर, md फरहान, शैलेंद्र ऊर्फ कालु, रविन्द्र चंद्रवंशी, अमरेंद्र चंद्रवंशी, जोगेंद्र भगत।