रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास
दावथ (रोहतास) प्रखंड के बभनौल व जमसोना में नव निर्मित अपशिष्ट प्रसंस्करण इकाई (कचरा निस्तारण केंद्र )का बुधवार डीडीसी ने उद्घाटन किया।उद्घाटन के बाद उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने उपस्थित ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा कि,लोहिया स्वच्छता अभियान फेज 2 में सभी पंचायतों में कचरा प्रबंधन की योजना सरकार द्वारा संचालित की गई है।इसमें पंचायत के सभी घरों के लिए कचरा एकत्र करने हेतु दो डब्बे दिये जा रहे हैं।जिसमें एक हरा में गिला कचरा और दूसरा निला में सुखा कचरा रखना है।प्रतिदिन स्वच्छताकर्मी कचरे को एकत्रित कर कचरा निस्तारण केंद्र तक पहुंचाएगें.जहां कचरा से कंचन यानि कचरे को अलग अलग कर के उसका निस्तारण किया जाएगा तथा कुछ वैसा कचरा होगा जिसकी पंचायतें बिक्री करेगीं। वहीं सरकार की मंशा है कि शहरों की तरह गांव भी स्वच्छ रहें।जहां तहां कचरा फेंकने से गंदगी फैलेगी,जिससे विभिन्न प्रकार की बिमारियां फैलती है।इसके पहले फेज में सभी के लिए शौचालय बनाने व खुले में शौच नहीं करने के लिए जागरुकता अभियान चलाया गया था।जिसमें शौचालय निर्माण करने पर 12 हजार रुपये अनुदान भी दिया गया था।इस योजना की सफलता आप लोगों पर निर्भर है।कोई भी अभियान बगैर जन सहभागिता के सफल नहीं होती है।.अभी भी कई गांवों में कुछ लोग खुले में शौच कर रहे हैं।इसको रोकने की जरुरत है।तभी स्वच्छता अभियान सफल होगा।इसके लिए प्रबुद्ध लोग,पंचायत प्रतिनिधि व स्वच्छताकर्मी लोगों के बीच जागरुकता अभियान चलाकर स्वच्छता के प्रति जन सहभागिता सुनिश्चित करें।इससे पहले बभनौल मुखिया राधा मोहन सिंह ने डीडीसी सहित सभी अतिथि व अधिकारियों को बूके व फुल माला से स्वागत किया।दूसरी तरफ जमसोना मुखिया प्रियंका कुमारी ने भी सभी को फुल माला व बूके देकर सम्मानित किया।कार्यक्रम में जिला स्वच्छता समन्वयक अखिलेश्वर पांडेय , ,बीपीआरओ काशीनाथ सिंह,जिलापार्षद रिंकी कुमारी, दावथ मुखिया चंदन कुमार उर्फ संतोष यादव,उसरी मुखिया संजय कुमार, ईटवां मुखिया धनजी कुमार,विकास पटेल , पंचायत सचिव कुंजनारायण सिंह,अशोक तिवारी,रघुनाथ सिंह,पीओ मनरेगा शशिभूषण ओझा,मुना सिंह, बीडीसी सलमा खातून, रवि शंकर राम, कामेश्वर चौधरी, अजय चौबे,सरपंच, शेख अहतआब आलम, उप सरपंच मुन्ना राम, प्रकाश कुमार पंच, पंचायत सदस्य व स्वच्छताकर्मी सहित ग्रामीण महिला पुरुष उपस्थित थे।