रिपोर्ट चारोंधाम मिश्रा दावथ रोहतास
दावथ (रोहतास) राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता 2023 के जिला प्रतियोगिता में कोआथ जगनारायण+2 का छात्र प्रेम कुमार यु 17 ने कूश्ति व भारोतोलन मे जिला में अव्वल स्थान प्राप्त किया है।जबकी जगनारायण विद्यालय को बालक वर्ग कबड्डी में जिला में दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है।इसको लेकर प्रधानाध्यापक राजेश रंजन चौधरी खेल शिक्षक लालजी पासवान,संतोष रंजन,संजय कुमार , सतीश कुमार पांडेय,आदि शिक्षकों ने बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए बधाई व शुभकामना दिया है।