दस दिवसीय मशरूम की खेती का प्रशिक्षण हुआ शुरू


रोहतास नोखा संवाददाता बंटू कुमार की रिपोर्ट

नोखा (रोहतास)पंजाब नैशनल बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान नोखा में दस दिवसीय मशरूम की खेती का प्रशिक्षण शुरू किया गया! जिसमें 35 प्रशिक्षणार्थी शामिल हैं।! इस प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन आरसेटी निदेशक अजीत कुमार एक्का, मशरूम के ट्रेनर राकेश कुमार निराला, कार्यालय सहायक विकास कुमार एवं प्रियांशु कुमार के द्वारा किया गया, ये प्रशिक्षण दिनांक 12.10.2023 से 21.10.2023 तक चलाया जायेगा,

आरसेटी निदेशक ने बताया की सभी किसानों को बैंक से जुड़े सभी स्कीमों के बारे में जानकारी दिया जायेगा, उन्होंने सुरक्षा जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना सुकन्या बीमा योजना एवं ऋण के बारे में विस्तृत जानकारी भी दी जायेगी, प्रशिक्षण उपरांत सभी प्रशिक्षणार्थियों को ग्रामीण विकास मंत्रालय के तहत प्रमाण पत्र भी दिया जायेगा, इस प्रशिक्षण के ट्रेनर ने बताया कि इस पर प्रशिक्षण में सभी प्रशिक्षणार्थियों को सभी प्रकार के मशरूम की जानकारी दी जाएगी एवं मशरूम की खेती ही एक साधन है जो कम से कम पूंजी में भी अपना व्यवसाय कर सकते हैं !

Post a Comment

Type you comments here!

Previous Post Next Post