रोहतास नोखा संवाददाता मंटू कुमार की रिपोर्ट
नोखा (रोहतास) रविवार को श्रीखिंडा के पंचायत सरकार भवन के सामने से मुखिया प्रतिनिधि कमलेश पटेल और पंचायत के स्वच्छता पर्यवेक्षक अमित कुमार के नेतृत्व में "स्वच्छता ही सेवा" अभियान के अंतर्गत सफाई अभियान चलाया गया। जिसमे पंचायत के सभी सफाई कर्मी , सभी वार्ड सदस्य, पंच, ग्रामीण जनता और सभी जनप्रतिनिधि ने जोर शोर से भाग लिया। जिसमें पंचायत सरकार भवन, श्रीखिंडा स्कूल , गली, दुर्गा चौक, मस्जिद चौक, एवम गांव के सभी मुख्य गली की सफाई की गई।